सनातन धर्म (vastu tips) में हर दिन का अपना महत्व होता है. हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करते समय दिन का ध्यान रखा जाता है. ऐसे में हर दिन के काम करने के लिए एक दिन होता है. ऐसा इसलिए (auspicious day for shopping) क्योंकि जब उस काम को उस दिन के हिसाब से किया जाता है तो, शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है. आज हम ऐसे ही शॉपिंग (vastu tips for shopping) के शुभ दिन के बारे में जानेंगे कि किस दिन कौन-सी चीज खरीदना (best day for shopping) शुभ होता है.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Ancestors Photo: इन बातों का ख्याल रखे बिना अगर घर में लगाई पूर्वजों की तस्वीर, तो बर्बादी देगी दस्तक और पलट जाएगी तकदीर
सोमवार- सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि कंप्यूटर, मोबाइल वगैराह खरीदना अशुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन अनाज, डेयरी प्रॉडक्ट खरीदना शुभ होता है.
मंगलवार - मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन जूते-चप्पा या फिर लोहे का सामान खरीदना शुभ माना गया है.
यह भी पढ़े : Bhagwan Jagannath Ekantvas Rahasya: जब 15 दिनों के लिए भगवान छोड़ देते हैं भक्तों का साथ, जानें क्यों है भगवान जगन्नाथ का रहस्य से भरा एकांतवास
बुधवार - गणेश जी और मां सरस्वती का दिन बुधवार. इस दिन दवाइयां, बर्तन और एक्वेरियम आदि खरीदने से बचें. मान्यता है कि इस दिन किताबें और स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहिए.
गुरुवार - गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन कोई भी बर्तन या फिर नुकीली चीज खरीदने से परहेज करें. इस दिन इलैक्ट्रॉनिक या फिर प्रॉपर्टी से संबंधित चीजें खरीदना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े : Lucky Girls Finger: जिन लड़कियों की उंगलियों की होती है ऐसी बनावट, पति के लिए होती हैं बेहद सौभाग्यशाली
शुक्रवार - शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक का समान प्रॉपर्टी वगैराह खरीदना शुभ होता है. इस दिन पूजा का सामान, कपड़े वगैराह भी खरीदे जा सकते हैं.
शनिवार - इस दिन सरसों का तेल, तिल का तेल, नमक वगैराह नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन मशीनरी और फर्नीचर खरीदना शुभ माना गया है.
रविवार - इस दिन लोहे से संबंधित चीजें खरीदने से बचना चाहिए. वहीं, इस दिन लाल रंग की वस्तुएं, गेंहू, दवाइयां वगैराह खरीदी (buy thing according to day) जा सकती हैं.