Birthday Celebration Mistakes In Jyotish: केक काटकर बर्थडे मनाने का तरीका कर रहा है आपके जीवन को बर्बाद, ज्योतिष की नजर से जानें जन्मदिन मनाने का सही तरीका

ज्योतिष शास्त्र में यह कहा गया है कि मोमबत्ती बुझाकर केक काटना अशुभता लाता है और रात में मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाने से जीवन में बर्बादी आती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Birthday Celebration Mistakes In Jyotish

केक काटकर बर्थडे मनाने का तरीका कर रहा है आपके जीवन को बर्बाद( Photo Credit : Social Media)

Birthday Celebration Mistakes In Jyotish: आजकल हर व्यक्ति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करता है और मनाने का तरीका भी एक जैसा ही है. यानी कि रात में ही मोमबत्ती बुझाकर केक काटना (Cake Cutting On Birthday) और पार्टी करना. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में यह कहा गया है कि इस तरह से जन्मदिन मनाना अशुभता लाता है और रात में मोमबत्ती बुझाकर (Blow Out Candles Negative Effects) जन्मदिन मनाने से जीवन में बर्बादी आती है. ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि मोमबत्ती बुझाकर बर्थडे मनाने से व्यक्ति के भाग्य के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी असर होता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2022, Pitr Affraid Of Peepal: वैशाख पूर्णिमा को क्यों कहा जाता है पीपल पूर्णिमा, इस पेड़ से क्यों कांपते हैं पितृ

पहले जन्मदिन यानी वर्षगांठ होती थी. इस दिन एक धागे में गांठ लगाई जाती थी, अब जितनी गाठें उतने वर्ष बीत चुके हैं. यह सिलसिला विवाह तक चलता था. विवाह के प्रथम वर्ष के जन्मदिन से उत्सव मनाना बंद कर दिया जाता था. उसको कहते हैं कि जन्मदिन उठा दिया गया यानी फिर आगे से स्वयं का बर्थ-डे न मनाने की परंपरा है. अगर इसका कारण समझें तो स्पष्ट होता है कि व्यक्ति जब जिम्मेदार हो जाता है तो वर्षगांठ को वह आयु का एक वर्ष कम होना समझने लगता है. इसके पश्चात वह जन्मदिन को बहुत उत्सव के रूप में नहीं मनाता है. जन्मदिन विशेष रूप से बचपन और यंग ऐज में सेलिब्रेट होने वाला उत्सव है. 

जन्मदिन पर क्या न करें  
- बर्थडे में रात के बारह बजे केक काटना लेटेस्ट फैशन बन गया है. यह बिल्कुल गलत है. अंग्रेजी कैलेंडर में रात्रि 12 बजे तारीख भले ही बदल जाती हो लेकिन हिन्दी कैलेंडर में ऐसा नहीं है, यहां सूर्योदय का महत्व है. रात्रि में केक नहीं काटना चाहिए.  

- वैसे केक काटना और मोमबत्ती बुझाना भी ठीक नहीं है. संस्कार मनाने के तरीके के मर्म का बहुत महत्व होता है.  

- बच्चे घर के दीपक होते हैं, वे सदैव दीपक की भांति प्रकाशवान रहें, परिवार के बड़ों की  यही मनोकांक्षा होती है. और वहीं बच्चे जब बर्थ-डे केक में प्रज्ज्वलित मोमबत्ती को फूंक कर बुझा देते हैं तो यह एक अच्छा शकुन नहीं है.

- हिन्दू संस्कारों में अग्नि देव को सदैव प्रकट किया गया है न कि बुझाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2022: वैशाख पूर्णिमा के बाद होगी ज्येष्ठ माह की शुरुआत, इस माह में इन 8 कार्यों को करने से होगी भाग्य में तीव्र बढ़ोतरी

- एक विशेष बात ध्यान रखनी चाहिए कि जन्मदिन पर बाल नहीं कटवाने चाहिए.  

- हिंसक कार्य तो कतई नहीं करने चाहिए यानी मांसाहार नहीं करना चाहिए.  

- माताएं सदैव इस बात का ध्यान रखती थीं कि उनके द्वारा जन्मदिन पर बच्चे को न तो डांटा जाए और न ही मारा जाए. 

ऐसे मनाएं जन्मदिन
- जन्मदिन रात में मनाने के बजाय सदैव सूर्योदय में मनाना चाहिए. सूर्योदय के बाद स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. जन्मदिन हिन्दू कैलेंडर से अवश्य मनाना चाहिए, जन्मतिथि पर मां के हाथ से तिल डालकर दूध पीना चाहिए. इस दिन पोषक खाद्य पदार्थ खाने चाहिए.     

- जिस तिथि पर हम जन्म लेते हैं, उस तिथि पर प्रवाहित होने वाली ऊर्जा हमारे शरीर में मौजूद तरंगों से सर्वाधिक मेल खाती है. इसलिए इस दिन हमें अपने बड़े-बुजुर्गों या परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लेना चाहिए.

- हमारे शास्त्रों में यह उल्लेख भी मिलता है कि जिस व्यक्ति का जन्मदिन है, उसकी आरती उतारी जाए. आरती उतारने से संबंधित व्यक्ति के शरीर पर मौजूद सूक्ष्म से सूक्ष्म अशुद्धियां भी दूर होती हैं. साथ ही ऐसा भाव रखना चाहिए कि अग्नि देव आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं.   

- बड़ों का आदर करने के बाद आपको अपने गुरु को प्रणाम करना चाहिए और उसके बाद ईश्वर की आराधना पूरी श्रद्धा भाव के साथ संपन्न करनी चाहिए. इस दिन किसी मंदिर में देव- देवी दर्शन अवश्य करना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Laughing Buddha Negative Effects: बिना इन नियमों को जानें लॉफिंग बुद्धा को घर में रखना लगा सकता है तरक्की और खुशहाली पर हमेशा के लिए ताला

- जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. इस दिन घर की महिलाओं को जन्मदिन से संबंधित लोक गीतों को ढोलक, मंजीरे आदि बजाकर गाने की परंपरा थी लेकिन यह लुप्त होती जा रही है तो कम कम ऐसे संगीत बजाने चाहिए जो शोर के बजाए मुधुरता युक्त और कर्णप्रिय हों.   

- जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने चाहिए और कुछ दान अवश्य करना चाहिए, यदि संभव हो तो अपने वजन के बराबर किसी जरूरतमंद को अनाज दान करना उत्तम रहता है. जन्मदिन के समय आप पवित्र होते हैं और किसी भी प्रकार की अशुद्धि से दूर होते हैं, इसलिए उस दिन दान करना आपके लिए फलदायक है. 

- रिटर्न गिफ्ट का जो चलन प्रारम्भ हुआ है, वह अच्छा है. उसको प्रमोट करना चाहिए इससे बच्चों में उपहार के बदले धन्यवाद स्वरूप उपहार देने के संस्कार जन्म लेते हैं.  

Cake Cutting On Birthday रात मे astrology tips how to celebrate birthday according to jyotish shastra Birthday Celebration Mistakes In Jyotish जन्मदिन के नियम ज्योतिष टिप्स know not to blow candal in night ज्योतिष शास्त्र Blow Out Candles Negative Effects
      
Advertisment