Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

Devshayani Ekadashi 2025:  हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी का बहुत महत्व है. यह वह दिन है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

Devshayani Ekadashi 2025:  हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी का बहुत महत्व है. यह वह दिन है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Devshayani Ekadashi 2025

Devshayani Ekadashi 2025 Photograph: (Social Media)

Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. यह वह दिन है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है. इस दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. वहीं देवशयनी एकादशी को लेकर कुछ ज्योतिष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति का भाग्य चमक सकता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त हो सकती है, तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से...

Advertisment

देवशयनी एकादशी पर दीपक से करें ये उपाय-

तुलसी के पास दीपक जलाएं
तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. ऐसे में देवशयनी एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं
देवशयनी एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाना शुभ होता है. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है साथ ही घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.

पूजा घर दीपक जलाएं
देवशयनी एकादशी को पूजा घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने अखंड दीपक जलाना चाहिए. ध्यान रखें कि यह दीपक पूरी रात जलता रहे. ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में खुशहाली आती है.

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
इस पावन तिथि की एकादशी को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक जरूर जलाएं, क्योंकि पीपल के वृक्ष पर देवताओं का निवास माना जाता है और इस दिन दीपक जलाने से पितृों को भी शांति मिलती है.

ये भी पढ़ें:  मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:  कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

रसोई घर दीपक जलाएं
देवशयनी एकादशी के दिन रसोईघर में भी दीपक जलाना चाहिए. रसोईघर को देवी अन्नपूर्णा का निवास माना जाता है. कहा जाता है कि यहां दीपक जलाने से जीवन में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती और घर में खुशहाली बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Devshayani Ekadashi all you need to know about devshayani ekadashi Devshayani Ekadashi 2025 Devshayani Ekadashi 2025 puja timings
      
Advertisment