Chaturmas 2025: कल से शुरू होने वाले चातुर्मास में तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता

Chaturmas 2025: पंचांग के अनुसार इस साल चातुर्मास 06 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 01 नवंबर 2025 को इसका समापन होगा. यह वह समय होता है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं.

Chaturmas 2025: पंचांग के अनुसार इस साल चातुर्मास 06 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 01 नवंबर 2025 को इसका समापन होगा. यह वह समय होता है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Lucky Dreams of Sawan (6)

Chaturmas 2025

Chaturmas 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल चातुर्मास 06 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 01 नवंबर 2025 को इसका समापन होगा. यह वह समय होता है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन या गृह प्रवेश आदि नहीं किया जाता है. लेकिन यह समय ध्यान और पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. वहीं दूसरी ओर इस अवधि को लेकर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे घर से दरिद्रता दूर होती है और जीवन में खुशियां आती हैं.

Advertisment

ये हैं तुलसी से जुड़े खास उपाय-

रोजाना तुलसी की पूजा करें

चातुर्मास के दौरान रोजाना सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

तुलसी के पत्ते का दान करें

अगर संभव हो तो चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु के मंदिर में या किसी ब्राह्मण को तुलसी के कुछ पत्ते दान करें. ऐसा करने से देवी महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

तुलसी की जड़ में करें ये काम

चातुर्मास में तुलसी की जड़ से आधी मिट्टी लेकर उसे एक छोटे लाल कपड़े में बांधकर अपने आभूषण या धन रखने के स्थान पर रखें. मान्यता है कि इससे धन में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें:  मृत्यु आने से कुछ महीने पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 7 संकेत, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
ये भी पढ़ें:  कर्म के हिसाब से किस योनि में मिलेगा आपको अगला जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

घर में तुलसी का पौधा लगाएं

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो चतुर्मास के दौरान इसे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है.

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Chaturmas
      
Advertisment