/newsnation/media/media_files/2025/06/23/s-2025-06-23-16-31-30.png)
Amavasya Yog 2025
Amavasya Yog 2025: अमावस्या योग कुंडली में तब बनता है जब सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि में होते हैं. 24 जून 2025 को चंद्रमा वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जहां वह सूर्य के साथ युति करेगा. ऐसे में सूर्य और चंद्रमा मिलकर अमावस्या योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है. इसके बनने से कुछ राशि के जातकों को मानसिक क्षति और आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन किन 3 राशियों का भाग्य रूठ सकता है....
ये 3 राशि वाले रहें सावधान-
मेष राशि
मेष राशि वालों के सुख भाव में अशुभ योग बनेगा. इस योग के बनने से पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. माता का स्वास्थ्य खराब होने से चिंता का विषय बन सकता है. इसके साथ ही अमावस्या योग के दौरान आपको वाहन भी बहुत सावधानी से चलाना चाहिए. इस दौरान किसी पर भी आंख भरोसा न करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के वालों के द्वादश भाव में अमावस्या योग बनेगा. यह भाव हानि का माना जाता है. यहां सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति आपको मानसिक तनाव दे सकती है. बेवजह की चिंता आपको बेचैन कर सकती है. माता-पिता के बीच विवाद भी आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. इस दौरान आप पर नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, अन्यथा कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों में अष्टम भाव में अशुभ योग बनेगा. इस भाव में अचानक योग बनने से आपके जीवन में बदलाव आ सकते हैं. इस दौरान सपनों में गलत काम करने से आपकी स्थिति खराब हो सकती है. आपको यात्रा के दौरान बेहद सावधानी बरतनी पड़ेगी कोई कीमती चीज चोरी हो सकती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)