World's Smallest Park: नागाइज़ुमी में बना दुनिया का सबसे छोटा पार्क, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

World's Smallest Park: क्या आपने सोचा है कि दुनिया का सबसे छोटा पार्क कहां पर है? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको दुनिया का सबसे छोटा पार्क दिखाएंगे, जो वाकई में चौंकाने जैसा है.,

author-image
Ravi Prashant
New Update
Japanese park

दुनिया का सबसे छोटा पार्क Photograph: (YT)

World's Smallest Park: जापान के नागाइज़ुमी में स्थित एक पार्क को दुनिया का सबसे छोटा पार्क घोषित किया गया है. इस पार्क का कुल क्षेत्रफल मात्र 2.5 वर्ग फीट है, जो इसे आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे छोटा पार्क बनाता है.

Advertisment

यह पार्क नागाइज़ुमी टाउन हॉल के पास स्थित है और इसे वर्ष 1988 में बनाया गया था. हाल ही में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने इसका आधिकारिक माप लिया और इसे दुनिया के सबसे छोटे पार्क का दर्जा दिया.

अमेरिका से प्रेरित होकर बना दुनिया का सबसे छोटा पार्क

दरअसल, इस पार्क को बनाने का विचार तब आया जब नागाइज़ुमी टाउन के निर्माण प्रबंधन विभाग के एक कर्मचारी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान वहां के सबसे छोटे पार्क “मिल एंड्स पार्क” (Mill Ends Park) को देखा. यह पार्क पोर्टलैंड, ओरेगन में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 3.1 वर्ग फीट था.

इससे प्रेरित होकर नागाइज़ुमी प्रशासन ने इससे भी छोटा पार्क बनाने का निर्णय लिया. इसके बाद 1988 में इस पार्क का निर्माण पूरा हुआ. हालांकि, उस समय इसे आधिकारिक रूप से मापा नहीं गया था. लेकिन दिसंबर 2024 में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने इसका निरीक्षण किया और इसे दुनिया का सबसे छोटा पार्क घोषित कर दिया.अब ये अधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे स्मॉल पार्क है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्गों को दिखाकर डांस करते हुए युवती का वीडियो वायरल, भड़क गए लोग!

नागाइज़ुमी प्रशासन की योजना

इस उपलब्धि पर नागाइज़ुमी टाउन के निर्माण प्रबंधन विभाग के टीम लीडर शुजी कोयामा (Shuji Koyama) ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, “हम इस पार्क को स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर बनाए रखना चाहते हैं. साथ ही, हम इसे सोशल मीडिया के अनुकूल भी बनाना चाहते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग हमारे शहर की खूबसूरती को देख सकें.” अब यह पार्क न केवल जापान में बल्कि पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसे देखने और इसकी अनोखी खासियत को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!

Guinness World Records Guinness World Record World's Smallest Park in Japan Smallest Park World's Smallest Park
      
Advertisment