New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/03/97oUFQqx4aUHivpFc04n.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पब्लिक प्लेस में डांस कर रही है. हालांकि, इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि जहां युवती डांस कर रही होती है, उसके ठीक पीछे कुछ बुजुर्ग व्यक्ति बैठे नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती किसी सार्वजनिक स्थान पर डांस कर रही है, लेकिन उसके आसपास बैठे बुजुर्ग असहज नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बच्चा भी वहां मौजूद होता है, जो शर्म से अपनी नजरें झुका लेता है. युवती का डांस भले ही अच्छा हो, लेकिन जिस जगह और माहौल में वह डांस कर रही है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कुछ लोगों ने कहा कि युवती का डांस करने का तरीका सही था, लेकिन जगह गलत थी. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कहा कि आजकल वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “डांस करना गलत नहीं है, लेकिन पब्लिक प्लेस पर बुजुर्गों के सामने इस तरह का प्रदर्शन अशोभनीय है.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए मर्यादाओं को भूल चुकी है.”
She is doing vulgar mujra dances in front of old people and a child.
— ︎ ︎venom (@venom1s) March 2, 2025
But since she's a girl, she won't be arrested?
The child even turned his head to avoid looking at her.
Ban mujra in public places. pic.twitter.com/N99I3fnl2m
कुछ लोगों ने युवती को ट्रोल किया, तो कुछ ने यह भी कहा कि हो सकता है कि उसे इस बात का अंदाजा न हो कि उसके पीछे कौन बैठा है. हालांकि, वीडियो पर आए कमेंट्स को देखने के बाद यह साफ है कि ज्यादातर लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं.
आजकल सोशल मीडिया का क्रेज इस हद तक बढ़ चुका है कि लोग बिना सोचे-समझे कंटेंट बना रहे हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने की चाहत में कई लोग सार्वजनिक जगहों पर ऐसे वीडियो बनाते हैं, जिनसे दूसरों को असहजता महसूस हो सकती है.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर