प्यार हो तो ऐसा, पास रहने के लिए कपल ने स्किन में फिट करवाया Magnet

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स की कंटेंट क्रिएटर सैडी रिएन्डेउ और उनके मंगेतर हन्नाह हैंसमैन ने एक दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ऐसा किया.

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स की कंटेंट क्रिएटर सैडी रिएन्डेउ और उनके मंगेतर हन्नाह हैंसमैन ने एक दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ऐसा किया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_Magnet

Magnet

हाल ही में एक कपल जो कि बॉडी मॉडिफिकेशन करते रहते हैं. उन्होंने अपनी बॉडी में कई टैटू और मॉडिफिकेशन के अलावा कुछ नया करने का प्लान किया और हाथों के अंदर चुंबक फिट करवा लिया है. एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को एक अलग लेवल पर ले जाने का फैसला किया. हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स की कंटेंट क्रिएटर सैडी रिएन्डेउ और उनके मंगेतर हन्नाह हैंसमैन ने एक दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ऐसा किया.

हाथों के अंदर लगवाया चुंबक

Advertisment

इस कपल ने अपनी बॉडी में कई टैटू और मॉडिफिकेशन के अलावा कुछ नया करने का प्लान किया और हाथों की त्वचा के अंदर चुंबक फिट करवा लिया. रिएन्डेउ ने बताया कि हाथ की त्वचा के नीचे मैग्नेट इंप्लांट करवाने के बाद, अब जैसे ही दोनों पास आते हैं , उनके हाथ खुद ब खुद एक दूसरे से चिपक जाते हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

मैं हन्ना से जुड़ने के लिए रोज इस इम्प्लांट का इस्तेमाल करती हूं. जैसे ही हम हाथ बढ़ाते हैं, ये स्वत: एक दूसरे से चिपक जाते हैं. चमड़े के नीचे मैग्नेट इंप्लांट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सुई की मदद से छोटे चुम्बकों को प्रत्यारोपित करते दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- दुनिया के इस देश में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता, जानिए कैसे किया कंट्रोल

ये भी पढ़ें-  कुत्ते के अलावा इन जानवरों का काटना भी होता है खतरनाक, तुरंत करवा लें इलाज

1,000 डॉलर हुए खर्च

कपल ने बताया कि 1,000 डॉलर की इस प्रक्रिया में सुई के इस्तेमाल से त्वचा में एक पॉकेट बनाया गया और चुम्बक को त्वचा के नीचे डालकर इंप्लांट कर दिया गया. कपल ने बताया कि चुंबक इस्तेमाल करने या छूने में तकलीफदेह नहीं होते. अगर कुछ हो भी जाए, तो आप भूल भी सकते हैं कि वे वहां हैं. हन्ना की माने तो अब यह एक मजेदार पार्टी ट्रिक की तरह भी हो गया है. यह जोड़ी अपने रोमांटिक शारीरिक परिवर्तन काफी खुश है.

Viral News love offbeat Offbeat News Offbeat Trending News Offbeat Latest News Offbeat News In Hindi couple story body modification couple magnetic implants love
Advertisment