/newsnation/media/media_files/2025/08/16/magnet-2025-08-16-18-07-56.jpg)
Magnet
हाल ही में एक कपल जो कि बॉडी मॉडिफिकेशन करते रहते हैं. उन्होंने अपनी बॉडी में कई टैटू और मॉडिफिकेशन के अलावा कुछ नया करने का प्लान किया और हाथों के अंदर चुंबक फिट करवा लिया है. एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को एक अलग लेवल पर ले जाने का फैसला किया. हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स की कंटेंट क्रिएटर सैडी रिएन्डेउ और उनके मंगेतर हन्नाह हैंसमैन ने एक दूसरे के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ऐसा किया.
हाथों के अंदर लगवाया चुंबक
इस कपल ने अपनी बॉडी में कई टैटू और मॉडिफिकेशन के अलावा कुछ नया करने का प्लान किया और हाथों की त्वचा के अंदर चुंबक फिट करवा लिया. रिएन्डेउ ने बताया कि हाथ की त्वचा के नीचे मैग्नेट इंप्लांट करवाने के बाद, अब जैसे ही दोनों पास आते हैं , उनके हाथ खुद ब खुद एक दूसरे से चिपक जाते हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
मैं हन्ना से जुड़ने के लिए रोज इस इम्प्लांट का इस्तेमाल करती हूं. जैसे ही हम हाथ बढ़ाते हैं, ये स्वत: एक दूसरे से चिपक जाते हैं. चमड़े के नीचे मैग्नेट इंप्लांट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सुई की मदद से छोटे चुम्बकों को प्रत्यारोपित करते दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इस देश में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता, जानिए कैसे किया कंट्रोल
ये भी पढ़ें- कुत्ते के अलावा इन जानवरों का काटना भी होता है खतरनाक, तुरंत करवा लें इलाज
1,000 डॉलर हुए खर्च
कपल ने बताया कि 1,000 डॉलर की इस प्रक्रिया में सुई के इस्तेमाल से त्वचा में एक पॉकेट बनाया गया और चुम्बक को त्वचा के नीचे डालकर इंप्लांट कर दिया गया. कपल ने बताया कि चुंबक इस्तेमाल करने या छूने में तकलीफदेह नहीं होते. अगर कुछ हो भी जाए, तो आप भूल भी सकते हैं कि वे वहां हैं. हन्ना की माने तो अब यह एक मजेदार पार्टी ट्रिक की तरह भी हो गया है. यह जोड़ी अपने रोमांटिक शारीरिक परिवर्तन काफी खुश है.