कुत्ते के अलावा इन जानवरों का काटना भी होता है खतरनाक, तुरंत करवा लें इलाज

इन दिनों कुत्ते को लेकर पूरे देश में एक अलग ही बहस छिड़ गई है. जिसमें कुछ लोग उन्हें सेल्टर होम में भेजने की कह रहे हैं तो कुछ लोग उनके विरोध खड़े है.

इन दिनों कुत्ते को लेकर पूरे देश में एक अलग ही बहस छिड़ गई है. जिसमें कुछ लोग उन्हें सेल्टर होम में भेजने की कह रहे हैं तो कुछ लोग उनके विरोध खड़े है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Animal Bites

Animal Bites

जानवरों के काटने की यह आदत ना सिर्फ चोट पहुंचाती है, बल्कि गंभीर संक्रमण और मनोवैज्ञानिक असर भी छोड़ सकती है. वहीं कुछ ऐसे जानवर और पक्षी भी हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे आसपास रहते हैं. तो कई लोग इन्हें पालते हैं और कई किसी व्यवसायिक रूप से इनके पास रहते हैं. कई बार काटने या खरोंच से होने वाले घावों से होने वाले संक्रमण से गंभीर बीमारी या यहां तक कि मौत भी हो सकती है. जानवरों के मुंह से निकले बैक्टीरिया और जीवाणु यदि इंसान शरीर के संपर्क में आ जाते हैं तो संक्रमण फैल जाता है. एनिमल बाइट की आवश्यक देखभाल इस बात पर निर्भर करती है कि काटने की गहराई कितनी है और काटने वाला जानवर कौन सा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से जानवर के काटने के बाद इलाज करवा लेना चाहिए. 

बिल्ली 

Advertisment

बिल्ली के काटने से या स्क्रैच करने से बार्टोनेला हेन्सेले नाम का बैक्टीरिया शरीर में जा सकता है. जिससे लिम्फ नोड्स में सूजन और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा बिल्ली में स्टैफिलोकोकस और स्ट्रेप्टोकोकस जैसे बैक्टीरिया भी होते हैं. जो काटने के बाद संक्रमित कर सकते हैं. 

चूहा 

चूहा काटने से बुखार, उल्टी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या जोड़ों में सूजन या दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. वहीं अगर चूहे काट ले या फिर खरोंच लग जाएं तो आप तुरंत अपने घाव को गर्म पानी और साबुन से साफ करना चाहिए. 

छिपकली

अगर आपको छिपकली काट ले तो आपको हल्का दर्द, सूजन, संक्रमण, एलर्जी या फिर इंफेक्शन भी हो सकता है. इसके लिए आप छिपकली वाले स्थान को पानी से अच्छी तरह धोएं और एंटीसेप्टिक लगाएं. दर्द या सूजन ज्यादा हो तो ठंडी  पट्टी रखें और डॉक्टर को दिखाएं. बुखार, पस या लाल लाइन दिखती हैं तो वो इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं. 

तोता 

अगर किसी को तोता काट ले तो उसे बुखार और खांसी के लक्षण पैदा हो सकते हैं. इंसान को दस्त, नाक या आंखों से पानी आना जैसे लक्षण हो सकते हैं. तोते के काटने पर यदि लाल निशान, सूजन, मवाद या बढ़ते दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं तो इसके लिए आपको मेडिकल सहायता की जरूरत हो सकती है.

बंदर

यदि कोई बंदर आपको काट ले तो रेबीज और अन्य जीवाणु संक्रमण सहित संक्रमण के संभावित जोखिम के कारण तत्काल मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है. प्राइमरी तरीका तो वही रहेगा कि घाव को साबुन और पानी से कम से कम 15 मिनट तक अच्छी तरह धोएं और खून रोकने पट्टी लगाएं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Stray Dogs stray dogs in india stray dogs News Cat Animal Bites Animal Bites and Scratches
Advertisment