क्या आपने सोचा है कि दुनिया में कोई ऐसी जगह है जहां न तो कोई गरीबी है और न ही वहां कोई गरीब लोग रहते हैं. मतलब उस शहर में हर किसी के पास अपार धन दौलत हो. शायद ऐसा कोई शहर या देश होना मुश्किल है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां गरीबी नहीं है और दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यहां गरीबी सिर्फ न भर के हैं. हम खबर में यहीं जानेंगे कि कोशिश करेंगे कि इस धरती पर आखिर कौन से देश हैं, जहां पर अमीर लोग रहते हैं और गरीबों की संख्या गिनती भर है.
दुनिया का सबसे अमीर देश है मोनैको?
मोनैको, जो यूरोप में स्थित एक छोटा सा देश है, दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक माना जाता है. यहां प्रति व्यक्ति आय (GDP Per Capita) सबसे अधिक है और यह एक कर-मुक्त (Tax-Free) क्षेत्र भी है, जहां केवल अमीर लोग रहते हैं. मोनैको में गरीब लोगों के रहने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि यहां रहना और जीवनयापन करना अत्यधिक महंगा है.
वेटिकन सिटी में है अमीरों का राज?
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, लेकिन यहां कोई गरीब व्यक्ति नहीं रहता. इस देश में केवल चर्च के अधिकारी, पादरी और उच्च पदों पर आसीन लोग ही रहते हैं. यहां की पूरी अर्थव्यवस्था चर्च से मिलने वाले फंड और दान पर आधारित होती है, जिससे हर व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएं मिलती हैं.
नॉर्वे का वेलफेयर सिस्टम
नॉर्वे में गरीबी लगभग न के बराबर है. यह दुनिया के सबसे विकसित और खुशहाल देशों में से एक है. यहां की सरकार अपने नागरिकों को हर प्रकार की सामाजिक सुरक्षा देती है, जिसमें मुफ्त हेल्थ सर्विस, शिक्षा और बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं. इसलिए, यहां कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं होता.
ये भी पढ़ें- ब्रिज पर साइकिलिंग का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, गिरते ही मौत तय
अमीरों का शहर है सिंगापुर
सिंगापुर भी उन देशों में से एक है जहां गरीबी बहुत कम है. यहां की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है और सरकार की नीतियां ऐसी हैं कि हर नागरिक को रहने, खाने और रोजगार की सुविधाएं मिलती हैं. यहां जीवनयापन का खर्च इतना अधिक है कि गरीब लोगों के लिए यहां रहना मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर