नदी के शैतान मगरमच्छ को पालतू बना खींच रही महिला, गले में फंसा रखा पट्टा

Woman Dragging Crocodile In Water: एक नया वीडियो आपके रोंगटे खड़ा कर सकता है. एक महिला नदी के शैतान मगरमच्छ पर काबू पाती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दांतो तले उंगली दबा रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Woman Dragging Crocodile In Water

Woman Dragging Crocodile In Water( Photo Credit : Social Media)

Woman Dragging Crocodile In Water: बहुत से लोगों को जानवरों को पालतू जानवर रखने का शौक होता है. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए लोग कुत्ता, बिल्ली, खरगोश पालना शुरू करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को खूंखार जानवरों को पालतू बनाने की धुन सर पर सवार होती है. यही वजह होती है कि ऐसे लोग जंगल के राजा शेर को तक पातलू बना लेते हैं. इसी कड़ी में एक नया वीडियो आपके रोंगटे खड़ा कर सकता है. एक महिला नदी के शैतान मगरमच्छ पर काबू पाती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दांतो तले उंगली दबा रहा है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lika Ivanova (@lika_pxl)

सोशल मीडिया पर ये वीडियो Lika Ivanova नाम की सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में महिला एक मगरमच्छ को अपने काबू में करती नजर आ रही है. महिला खूंखार मगरमच्छ को एक काले पट्टे से बांध कर खींच रही है. अक्सर इस तरह के काले पट्टे से पातलू जानवर कुत्ते या बिल्ली को बांधा जाता है, लेकिन इस वीडियो में काले पट्टे में बंधा जानवर पानी का खूंखार जानवर मगरमच्छ है.

ये भी पढ़ेंः कुत्तों को गोद लेकर एस्केलेटर से उतरे लोग, वजह जान रह जाएंगे दंग

छोटा मगरमच्छ भी हुआ महिला के वश में
 यह बेहद हैरानी भरा है कि एक ओर महिला मगरमच्छ को पट्टे से खींच कर ले जा रही है वहीं दूसरी ओर जानवर इसका जरा भी विरोध नहीं कर रहा. जबकि जानवरों को काबू करने की कोशिशों में अक्सर इंसान ही मात खा जाते हैं. मगरमच्छ को तेज जानवर समझा जाता है, पलक झपकाते देर भी नहीं लगती कि वह अपने शिकार को गले से दबोच कर पानी में खींच ले जाता है. ऐसे खूंखार जानवर को पट्टे से बंधा देख कर हर किसी के लिए यह वीडियो हैरानी भरा है.

ये भी पढ़ेंः धूप भी हो सकती है ऐसी खतरनाक, महिला की हुई कायापलट, होश हो रहे फाख्ता

 

Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news trending news Woman Dragging Crocodile
      
Advertisment