Unique Marriage: दुल्हन नहीं दूल्हे की साली ने मारा सिक्सर, भौंचक्के रह गए बाराती

Unique Marriage Offbeat Story

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Unique Marriage Offbeat Story

Unique Marriage Offbeat Story( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Unique Marriage Offbeat Story: शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन के लिए तो खास होता ही है साथ यह दो परिवारों में भी खुशी का मौका होता है. तमाम रस्मों- रिवाजों के बीच दो लोगों का रिश्ता जिंदगी भर के लिए जोड़ा जाता है. रस्मों- रिवाज में परिवार के लोगों की भागीदारी होती है. खास कर दूल्हे और उसकी सालियों के बीच होने वाली नोंक- झोंक और जूते चुराने की रस्म हर किसी के लिए मजेदार होती है. लेकिन क्या हो जब रस्म के नाम पर दुल्हन की जगह दुल्हन की बहन ही दूल्हे के साथ ऐसा कुछ कर जाए कि देखने वालों के ही होश उड़ जाएं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदा रहा है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashiq Billota Official (@ashiq.billota)

ये भी पढ़ेंः Unique Couple:  बढ़ती उम्र के साथ कपल हो रहा जवां, प्रकृति के बदलते नियम की चौंका रहीं तस्वीरें

दरअसल सोशल मीडिया दूल्हा और दुल्हन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में साली की होशियारी हर किसी को दंग कर जाती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.वीडियो में दूल्हा और दुल्हन नजर आते हैं. वहीं पास में दूल्हे की सालियां भी दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक साली दूल्हे को रस्म के मुताबिक रसगुल्ला खिलाने के लिए पास खड़ी नजर आती है.

ये भी पढ़ेंः Unique Marriage: केरल की ब्राइड कर रही ऐसा कमाल, देख कर झूम उठेंगे आप!

रस्म को देखकर लग रहा है कि दूल्हे को आसानी से रसगुल्ले नहीं मिलता उसे इसके लिए जदोजहेद करनी पड़ी होगी. जैसे ही दूल्हा रसगुल्ला खाने के लिए मुंह खोलता है. लपककर साली दूल्हे के बेहद करीब आ जाती है और दूल्हे के मुंह की जगह रसगुल्ला साली के मुंह में होता है. हैरानी भरा तो यह कि दूल्हा साली का हाथ पकड़ लेता है ताकि रसगुल्ला उसके मुंह में ही जाए लेकिन इसके ठीक उलट यह साली के मुंह में होता है.

ये भी पढ़ेंः Shocking Video: पेड़ के नीचे खड़ा था शख्स, सर पर मंडराई मौत! चीरने आई ये चीज

इस वीडियो को देखकर हर कोई साली की होशियारी की दाद दे रहा है. जिस चालाकी और तेजी से वह नए जीजा के करीब आकर रसगुल्ला खाती है, हर किसी को गुदगुदा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Offbeat: कर्ज से बचने के लिए महिला ने रचा ऐसा ढोंग, बिछा दी खुद की ही लाश!

Source : News Nation Bureau

शादी की फनी वीडियो funny marriage memes Offbeat News marriage bride and groom Unique Marriage case bride and groom Unique Marriage
      
Advertisment