Unique Couple:  बढ़ती उम्र के साथ कपल हो रहा जवां, प्रकृति के बदलते नियम की चौंका रहीं तस्वीरें

Unique Couple

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Unique Couple

Unique Couple( Photo Credit : Ola Jordan Instagram )

Unique Couple: धरती पर इंसान के जन्म लेने से लेकर बुढ़ापे तक का सफर भगवान ने तय किया है. जन्म लेने वाला बच्चा एक दिन बुजुर्ग होकर मर जाएगा यही प्रकृति का नियम रहा है. हालांकि जन्मे बच्चे की ग्रोथ इतनी फास्ट होती है कि देखते ही देखते वह महीनों भर में उठने, बैठने और यहां तक कि दौड़ने तक लग जाता है. लेकिन बढ़ती उम्र का अहसास एक उम्र में आने के बाद महसूस नहीं होता. शरीर की बनावट और ढलते रूप रंग की काया को देखकर ही अहसास होता है कि समय के साथ हम बुजुर्ग होते जा रहे हैं.

Advertisment

वहीं इंसान को अपनी काया का मोह उम्र बढ़ने के साथ भी रहता है. हर कोई चाहता है कि हमेशा जवां बना रहे पर ऐसा चाहकर भी नहीं हो सकता है. अगर आप को भी यही लगता है कि यह इंसान के बस में नहीं है तो आप गलत हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखने के बाद आपको भी प्रकृति के नियम के बदल जाने का अहसास होगा.

ये भी देखेंः Unique Marriage: केरल की ब्राइड कर रही ऐसा कमाल, देख कर झूम उठेंगे आप!

इंटरनेट पर वायरल हो रहे कपल जेम्स और ओला जॉर्डन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by James Jordan (@jamesjordan1978)

भले ही हर इंसान के लिए जिंदगी जीने के साल पहले से तय किए गए हों लेकिन वह चाहे तो हर असंभव काम को अपनी लगन और मेहनत से संभव कर सकता है. अगर अच्छा खान- पान और शरीर के लिए रेगुलर कसरत हो तो समय के साथ उम्र को घटाया भी जा सकता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे कपल जेम्स और ओला जॉर्डन हैं. दोनों पति- पत्नी ने अपनी शरीर की बनावट से हर किसी को चौंका दिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by James Jordan (@jamesjordan1978)

दोनों पति और पत्नी ने अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं. पुरानी तस्वीरों में वे मोटे और उम्र दराज लग रहे हैं. वहीं नई तस्वीरों में उम्र बढ़ने के साथ वे पहले से जवां और अट्रैक्टिव लग रहे हैं. कपल ने वेट लॉस कर हर किसी को चौंका दिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝙊𝙇𝘼 𝙅𝙊𝙍𝘿𝘼𝙉 (@olajordan)

40 की उम्र कर ली पार लेकिन कपल पर आ रहा हर किसी का दिल

कपल ने 40 साल की उम्र पार कर ली है. बावजूद इसके दोनों का ट्रांसफोर्मेशन एक पल के लिए हैरतअंगेज लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति और पत्नी ने अपना 41 किलो वजन कम किया है. हैरानी भरा तो यह कि कपल का ये ट्रांसफोर्मेशन महज 4 महीने में हुआ है. दोनों के लिए वजन कम करना एक मुश्किल टास्क था पर उन्होंने कड़ी मेहनत से इसे पूरा कर दिखाया. 

Source : News Nation Bureau

जेम्स और ओला जॉर्डन Offbeat News Unique Couple trending news James And Ola Jordan Couple News
      
Advertisment