Train Cancelled News: इन रूट पर यात्रा करने वाले यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने जुलाई की इस तारीख तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल प्रधानमंत्री कमला को किया भेंट
CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 4 July: ये हुई न बात! इन लोगों पर शुक्रवार को बरसी लक्ष्मी, देख लो विजेताओं की लिस्ट
ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास: टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर नहीं लगेगा टैक्स
कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी शहनाई, Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
Kanwar Yatra: योगी सरकार के समर्थन में उतरे अलीगढ़ के मौलाना, कावंड़ यात्रा के लिए कही ये बात
LA Knight Riders vs MI New York: ट्रेंट बोल्ट ने ढाया कहर, एमआई ने नाईट राइडर्स को 8 विकेटों से धोया

मृतक युवती के परिजन नहीं मिले तो महिला कांस्टेबल ने किया शव का अंतिम संस्कार

कोसीकलां पुलिस स्टेशन में तैनात 25 वर्षीय शालिनी वर्मा ने कहा कि युवती का मृत शरीर खराब हो चुका था और इसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इसलिए उन्होंने युवती को सम्मानजनक विदाई देने का फैसला किया.

कोसीकलां पुलिस स्टेशन में तैनात 25 वर्षीय शालिनी वर्मा ने कहा कि युवती का मृत शरीर खराब हो चुका था और इसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इसलिए उन्होंने युवती को सम्मानजनक विदाई देने का फैसला किया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
woman constable

मृतक युवती के परिजन नहीं मिले तो महिला कांस्टेबल ने किया अंतिम संस्कार( Photo Credit : IANS)

किसी इंसान की मृत्यु के बाद शवयात्रा और अंतिम संस्कार होता है. किसी की अंतिम यात्रा में पुरुष तो जा सकते हैं, मगर महिलाओं का श्मशान घाट तक जाना वर्जित माना जाता है. लेकिन अब तक चली आ रही रू‍ढ़ियों को तोड़ मथुरा में एक महिला कांस्टेबल ने अज्ञात युवती के शव का अंतिम संस्कार किया. उन्होंने कहा कि हर मृत व्यक्ति सम्मान का हकदार होता है. युवती का शव 11 अप्रैल को नहर में मिला था. कोसीकलां पुलिस स्टेशन में तैनात 25 वर्षीय शालिनी वर्मा ने कहा कि युवती का मृत शरीर खराब हो चुका था और इसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इसलिए उन्होंने युवती को सम्मानजनक विदाई देने का फैसला किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

श्मशान के पुजारी ने उसे अज्ञात युवती की चिता को जलाने से रोकने की कोशिश की, और इसका विरोध किया. हालांकि, पुजारी के तर्क और विरोध के बावजूद, वर्मा ने अपने हाथों से उस महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. बुलंदशहर की रहने वाली शालिनी ने कहा, 'हर मृत व्यक्ति सम्मान का हकदार है.'

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

शालिनी पहले कोविड-19 से संक्रमित थी और उन्होंने कहा कि उन्हें संकट के इस समय में अंतिम संस्कार करने से कोई डर नहीं था. अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर, उन्होंने कहा कि समाज की रूढ़िवादी मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है कि अंतिम संस्कार एक महिला द्वारा नहीं किया जा सकता है या वे एक श्मशान भूमि का दौरा नहीं कर सकती.

यह भी पढ़ें: दिल्ली : कोरोना से मचा हाहाकार, सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह से मांगी मदद 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने किताबें पढ़ी हैं और तथ्य यह है कि महिलाएं डर की वजह से श्मशान घाट नहीं जाती हैं.' एक किसान की बेटी शालिनी 2016 में पुलिस में शामिल हुई थी और प्रशिक्षण के बाद वह सितंबर 2017 में कोसीकलां में तैनात हुईं. उनकी एक छोटी बहन है जो अपने गृहनगर में पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • महिला कांस्टेबल ने किया शव का अंतिम संस्कार
  • बीते हफ्ते नहर में मिला था युवती का शव
  • परिजनों का पता नहीं लगा पाई थी पुलिस
Uttar Pradesh mathura मथुरा woman constable
      
Advertisment