Bollywood:रात भर करवट बदलते रहे शाहरूख और गौरी..सता रही थी बेटे की याद

आर्यन (ARYAN) की गिरफ्तारी के बाद शाहरूख और गौरी की रातों की नींद उड़ गई हैं...इतना ही नहीं शाहरूख बेटे आर्यन को घर लाने के लिए पूरी रात भर हाथ पैर मारते रहे ...जी हां. बीती पूरी रात शाहरूख और गौरी लगातार (LAWYER)और (MANAGER) के संपर्क में थे ,

आर्यन (ARYAN) की गिरफ्तारी के बाद शाहरूख और गौरी की रातों की नींद उड़ गई हैं...इतना ही नहीं शाहरूख बेटे आर्यन को घर लाने के लिए पूरी रात भर हाथ पैर मारते रहे ...जी हां. बीती पूरी रात शाहरूख और गौरी लगातार (LAWYER)और (MANAGER) के संपर्क में थे ,

author-image
Sunder Singh
New Update
Aryan Khan

faile photo( Photo Credit : social media)

आर्यन (ARYAN) की गिरफ्तारी के बाद शाहरूख और गौरी की रातों की  नींद उड़ गई हैं...इतना ही नहीं शाहरूख बेटे आर्यन को घर लाने के लिए पूरी रात भर हाथ पैर मारते रहे ...जी हां. बीती पूरी रात शाहरूख और गौरी लगातार  (LAWYER)और (MANAGER) के  संपर्क में थे ,ताकि  बेटे आर्यन का हाल चाल जान सकें..खैर किसी भी व्यक्ति  के लिए बच्चों से बढ़कर ना ही कोई दौलत होती , ना ही शोहरत...  आंखों के सामने बच्चों को हंसता खेलता देखना हर मां बाप की ख्वाहिश होती हैं. लेकिन बॉलीबुड़ के किंग खान के परिवार पर रातों रात ही अचानक एक ऐसा संकट आया. जिससे पूरा परिवार  परेशान है. खबरों की मानें तो उधर हिरासत में बेटे आर्यन का रो रोकर बुरा हाल है तो वहीं गौरी -शाहरूख भी खुद को बेबस सा महसूस कर रहे है.. 

Advertisment

यह भी पढें :NCB रेड के बाद सोशल मीडिया पर छाए आर्यन खान..जानें क्या बोले लोग

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है.. लोग शाहरूख खान फैमिली को लेकर बहुत ही चिंतित दिख रहे हैं..यूजर्स अपने-अपने अंदाज में शाहरुख खान के लिए दुख प्रकट कर रहे हैं. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी डाल रहे हैं..साथ ही कई यूजर्स शाहरुख को सलाह भी दे रहे हैं.. एक यूजर ने लिखा है यदि बचपन में बेटे को ठीक से समझाया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता. वहीं दूसरे ने लिखा है जिसका बेटा एनसीबी की कस्टडी में हो उसका परेशान होना लाजमी है.. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॅार्म आर्यन को लेकर मीम्स की बाड़ सी आ गई है.. कुछ लोग उन्हे बिगड़ी औलाद बता रहे हैं तो कुछ उनकी फैमिली के प्रति साहनुभूति भी दिखा रहे हैं. 

यह भी पढें : Viral video:एक शो के दौरान बोले किंग खान...बेटा ड्रग्स भी एन्जॉय करे..देखें वीडियो

 इसके अलावा आर्यन की कई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.. जिन्हे देखकर यूजर्स काफी फनी और मजेदार रिएक्शन्स साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते

HIGHLIGHTS

  • आर्यन की गिरफ्तारी के बाद किंग खान फैमिली की बढ़ी परेशानी 
  • सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को लेकर भावुक हो रहे यूजर्स
  •  लोग बोले बेटे का दुख ऐसा ही होता है 

Source : News Nation Bureau

Viral News shoking news trending news shahrukh khan news aryan khan news Narcotics Control Bureau-NCB
      
Advertisment