/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/pjimage-2-57.jpg)
Land On Moon( Photo Credit : Social Media/Youtube)
बिहार/मधुबनी (Land On Moon): बिहार के मधुबनी जिले से एक रोचक खबर सामने आ रही है. मधुबनी(Madhubani) के रहने वाले परिवार ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे उनकी खूब तारीफें हो रही हैं. मधुबनी में रहने वाले पेशे से डॉक्टर दंपति ने अपनी बेटी के जन्म को यादगार बनाते हुए उसके नाम चांद पर जमीन रजिस्ट्री कर दी है. समाज में बेटियों को लेकर धारणा कुछ अच्छी नहीं है ऐसे में इस परिवार की सराहना हो रही है. डॉक्टर दंपति की इस अनूठी पहल से समाज को सकारात्मक संदेश मिला है.
यह भी पढ़ेंः ज़रूरत पड़ने पर NATO नहीं AUTO ही काम आता है... भीषण युद्ध के बीच ऑटो चालक का दिलचस्प सुझाव
झंझारपुर में निजी नर्सिंग होम (Private Nursing Home) चलाने वाले डॉक्टर सुरविन्दु झा ने बताया कि आस्था भारद्वाज उनके खानदान की पहली बेटी है. उन्होंने अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे नायाब तोहफा दिया है.डॉक्टर दंपति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के नाम से चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री (Land On Moon) करवाई है.
समाज को दिया सकारात्मक संदेश
समाज को सकारात्मक संदेश देते हुए सुरविन्दु ने कहा कि बेटियां किसी भी खानदान की मान और सम्मान होती हैं, लेकिन उनके खानदान में करीब सात पीढ़ियों से बेटियों की किलकारी और हंसी नहीं गूंजी थी, इसलिए जब उनके घर में आस्था का जन्म हुआ तो परिवार काफी खुश है. इसलिए इस खुशी को खास बनाने के लिए हमने अपनी बेटी को चांद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट किया है.
यह भी पढ़ेंः अपने पुनर्जन्म की बातें ही नहीं बल्कि अपने मां बाप को भी पहचानता है ये बच्चा
डॉक्टर सुरविन्दु झा ने बताया बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने में करीब डेढ़ वर्ष का वक्त लगा. इसके लिए उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लूना सोसायटी की वेबसाइट पर आवेदन किया, फिर तमाम तरह की कागजी प्रक्रिया पूरी करने और जमीन की कीमत और रजिस्ट्री शुल्क की राशि पेपाल एप (Paypal) से भुगतान करवाने के बाद 27 जनवरी, 2022 को स्पीड पोस्ट से उन्हें चांद पर जमीन रजिस्टर्ड करने के पूरे दस्तावेज मिले.
HIGHLIGHTS
- डॉक्टरी दंपति का समाज का सकारात्मक संदेश
- बेटी के 10 वें जन्मदिन पर दिया नायाब तोहफा