पलक झपकते करोड़पति बना ये सेल्समैन, लॉटरी में जीते करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये

सुनील ने बीते 17 अक्तूबर को ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसने उन्हें करोड़पति बना दिया.

सुनील ने बीते 17 अक्तूबर को ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसने उन्हें करोड़पति बना दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dollars

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बहरीन के मनामा में एक निजी कंपनी के लिए सेल्समैन का काम करने वाले शख्स ने लॉटरी में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये) जीत लिए हैं. बता दें कि ये शख्स भारत का नागरिक है, जिसका नाम सुनील कुमार कथूरिया है. सुनील की उम्र अभी 33 साल है और उन्होंने दुबई में डीडीएफ मिलेनियम मिलेनियर ड्रॉ में ये लॉटरी जीती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पानी-पूरी के शौकीन हैं...कहीं टॉयलेट का पानी तो नहीं पी रहे आप

खबरों के मुताबिक सुनील ने बीते 17 अक्तूबर को ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसने उन्हें करोड़पति बना दिया. सुनील कथूरिया 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली लॉटरी जीतने वाले 342वें व्यक्ति बन गए हैं. इसके अलावा वे 170वें भारतीय भी हैं, जो लॉटरी से 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन के खिलाफ हुई FIR, गोवा बीच पर किया था न्यूड फोटोशूट

लॉटरी में करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये जीतने के बाद सुनील का कहना है कि वे इस रकम का बहुत सोच-समझकर और माता-पिता के साथ चर्चा करके इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि वे इन पैसों से अपने सपनों का घर खरीदेंगे. इसके अलावा वे जीती गई इनामी राशि का कुछ हिस्सा दान में भी देंगे.

Source : News Nation Bureau

Weird News Lottery Dubai Offbeat News Bahrain lottery ticket Salesman Manama
      
Advertisment