नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दरिंदा, मना करने पर जिंदा जलाया

पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
demo photo

नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आपने प्यार में नाकाम प्रेमियों की हैवानियत और दरिंदगी की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वारदात के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी. जी हां, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दरिंदगी का एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- पिस्टल के साथ ले रहा था सेल्फी, खाली समझ दबाया ट्रिगर, आगे जो हुआ वह खौफनाक

बलिया के दुबहर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक युवक ने यौन इच्छाओं को खारिज करने पर नाबालिग लड़की को जला दिया. पूरी घटना बीते शुक्रवार रात की है. पुलिस ने बताया कि 21 साल के आरोपी कृष्णा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़िता को बलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- कई दिनों से आंख में हो रहा था भयानक दर्द, जांच में सामने आई ऐसी वजह.. पैरों तले खिसक गई जमीन 

दुबहर थाना एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पलक झपकते करोड़पति बना ये सेल्समैन, लॉटरी में जीते करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कृष्णा गुप्ता उनकी नाबालिग बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, जिसके लिए उनकी बेटी तैयार नहीं थी. इसी वजह से उसने लड़की को घर से अगवा किया और उसे जला दिया.

Source : News Nation Bureau

Offbeat News Ballia Uttar Pradesh Ballia News rape uttar-pradesh-news Weird News
      
Advertisment