किताब में छ‍िपा था किस्मत का खजाना, महिला ने जीते 8.6 करोड़ रुपये

अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एक महिला की किस्मत रातों-रात बदल गई है. एक साधारण महिला एक रात में करोड़पति बन गई. महिला की कहानी ऐसी है कि जानकर भी आपको यकीन नहीं होगा.

अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एक महिला की किस्मत रातों-रात बदल गई है. एक साधारण महिला एक रात में करोड़पति बन गई. महिला की कहानी ऐसी है कि जानकर भी आपको यकीन नहीं होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Jacqueline Mengus

जैकलीन मेंगस Photograph: (volottery.com)

अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली जैकलीन मेंगस (Jacqueline Mangus) की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ. उन्होंने 1 मिलियन डॉलर (करीब ₹8.66 करोड़) की लॉटरी जीत ली, लेकिन मजेदार बात यह रही कि उन्हें खुद भी याद नहीं था कि उनका टिकट कहां रखा है.

कैसे हुआ जैकलीन की किस्मत का फैसला?

Advertisment

यह घटना वर्जीनिया के नए साल की मिलियनेयर रैफल (New Year’s Millionaire Raffle) से जुड़ी है. जैकलीन ने अपना टिकट मोनिटा के लेक मार्ट & डेली (Lake Mart & Deli in Moneta, Virginia) से खरीदा था.

हाल ही में जब जैकलीन समाचार देख रही थीं, तो उन्हें पता चला कि मोनिटा में खरीदा गया एक टिकट 1 मिलियन डॉलर का विजेता निकला है. यह सुनकर उन्होंने अपना टिकट चेक करने का फैसला किया.

जब जैकलीन ने टिकट को ढूंढना शुरू किया, तो उन्हें याद आया कि उन्होंने इसे अपनी बाइबल में सुरक्षित रखा था. बाइबल से टिकट निकालकर नंबर मिलाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह लॉटरी जीत चुकी हैं.

जैकलीन मेंगस की प्रतिक्रिया

अपनी जीत पर जैकलीन बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा, “मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, यह मेरे लिए एक सपने जैसा है.” हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह इस इनाम की राशि का क्या करेंगी. लेकिन इतना तय है कि यह पैसा उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देगा.

ये भी पढ़ें- ये देश जिनमें नहीं बहती एक भी नदी, पानी की जरूरत कैसे होती है पूरी?

लॉटरी में करोड़ों जीतने की अन्य घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब किसी की किस्मत ने यूं पलटी मारी हो. कुछ हफ्ते पहले ही ब्रिटेन के 20 वर्षीय गैस इंजीनियर “जेम्स क्लार्कसन (James Clarkson)” ने 7.5 मिलियन पाउंड (करीब ₹79.58 करोड़) की लॉटरी जीती थी.

जेम्स की जीत भी बेहद दिलचस्प थी. उन्होंने क्रिसमस पर 120 पाउंड (करीब ₹12,676) की लॉटरी जीती थी और उस राशि को दोबारा लॉटरी टिकट खरीदने में निवेश किया. इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने करोड़ों रुपये जीत लिए.

फिर भी नौकरी नहीं छोड़ी

इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद जेम्स ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी. वह अब भी गैस इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं और अपनी सामान्य जिंदगी को वैसे ही जारी रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में रणवीर इलाहाबाद‍िया के कम हो गए 20 लाख सब्सक्राइबर्स

Viral News Lottery virginia Jacqueline Mangus
Advertisment