New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/11/ZJysYeKiRIuELElBbPbl.jpg)
रणवीर इलाहाबादिया Photograph: (instagram)
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. शो “India’s Got Latent” के दौरान उन्होंने एक बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. शो में उन्होंने पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को से** करते देखना चाहेंगे या फिर इसमें शामिल होना चाहेंगे?” यह सवाल सुनकर शो की ऑडियंस हंस पड़ी, लेकिन जब एपिसोड यूट्यूब पर लाइव हुआ, तो दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा.
Advertisment
हर किसी ने की अलोचना
इस बयान के बाद रणवीर के खिलाफ पहले तो सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हुआ, इसके बाद कई शिकायतें दर्ज हुईं और असम में उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई. लोगों ने इसे अभद्र और अश्लील बताते हुए उनकी कड़ी आलोचना की. कई बड़े सोशल मीडिया यूजर्स और प्रशंसकों ने उनके इस बयान की निंदा की है. उन्हें अनफॉलो करने की मुहिम छेड़ दी. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई में रणवीर के फॉलोअर्स कम हुए.
क्या वाकई रणवीर ने 20 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए?
इस विवाद के बाद मीडिया में यह खबरें फैलने लगीं कि रणवीर इलाहाबादिया ने 20 लाख (2 मिलियन) से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. लेकिन क्या यह सच है? तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं.
दो यूट्यूब चैनल चलाते हैं रणवीर इलाहाबादिया
- 1. Ranveer Allahbadia
- 2. BeerBiceps
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BeerBiceps चैनल ने 10 फरवरी को 30,000 सब्सक्राइबर्स और 11 फरवरी को 10,000 सब्सक्राइबर्स खो दिए. यानी कुल 40,000 सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ.
इसके अलावा, उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग भी घटी. BeerBiceps इंस्टाग्राम अकाउंट से 3,752 फॉलोअर्स कम हुए.रणवीर इलाहाबादिया के पर्सनल इंस्टाग्राम से 12,814 लोग अनफॉलो कर चुके हैं.
फेसबुक पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन विवाद के बाद 1,000 से ज्यादा लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया.
कुल कितने हुए अनफॉलो?
अब तक 56,000 से अधिक फॉलोअर्स गंवा चुके हैं रणवीर जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि रणवीर ने 2 मिलियन (20 लाख) फॉलोअर्स खो दिए, वास्तविक आंकड़े इससे बहुत कम हैं. Social Blade के अनुसार, उन्होंने अब तक अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुल मिलाकर 56,000 फॉलोअर्स गंवाए हैं.
हालांकि, यह संख्या उनके कुल फॉलोअर्स बेस के मुकाबले बहुत कम है, लेकिन यह घटना उनकी छवि को गहरा झटका देने के लिए काफी है. रणवीर को अब यह तय करना होगा कि वह अपनी विश्वसनीयता कैसे दोबारा स्थापित करेंगे और इस विवाद से कैसे उबरेंगे.
Samay Raina
Ranveer Allahbadia beer biceps
Ranveer Allahbadia Personal Life
ranveer allahbadia controversy
ranveer allahbadia
Samay Raina Show