वायरल वर्ल्ड में कई बार कुछ ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं जो लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर देती हैं. अब ताजा मामला चिली के समुद्री तट से सामने आया है. यहां पर एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल एक हंपबैक व्हेल ने कायक चला रहे युवक को अचानक निगल लिया. 24 वर्षीय एड्रियन सिमांकास अपने पिता के साथ स्ट्रेट ऑफ मैगेलन में कायकिंग कर रहे थे, जब अचानक समुद्र से एक विशाल हंपबैक व्हेल निकली और उनकी पीली कायक (छोटी नाव) को अपने मुंह में निगल लिया.
इस खौफनाक नजारे को एड्रियन के पिता ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. इस घटना के बारे में बात करते हुए एड्रियन ने कहा, “मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगा. मुझे लगा कि उसने मुझे पूरी तरह से निगल लिया है.” हालांकि, किस्मत ने एड्रियन का साथ दिया, और कुछ ही सेकंड बाद व्हेल ने उन्हें छोड़ दिया. वीडियो में सुना जा सकता है कि एड्रियन के पिता घबराए हुए बेटे को “शांत रहो, शांत रहो” कहते हुए समझा रहे थे.
मौत को करीब से देखा
व्हेल के चंगुल से बच निकलने के बाद एड्रियन ने कहा कि उन्हें अब भी डर लग रहा था कि कहीं वे ठंडे पानी में डूब न जाएं. उन्होंने कहा, “जब मैं ऊपर आया और तैरने लगा, तब भी मुझे डर था कि मेरे पिता के साथ भी कुछ बुरा न हो जाए. मुझे चिंता थी कि हम समय पर किनारे तक पहुंच पाएंगे या नहीं, या कहीं मुझे हाइपोथर्मिया न हो जाए.” गनीमत रहती है कि दोनों बाप-बेटे सुरक्षित किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे. यह घटना बीते शनिवार को घटी थी और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- “दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है”, वायरल वीडियो में दिखी अनोखी मां की ममता
प्राकृतिक सुंदरता और खतरा
स्ट्रेट ऑफ मैगेलन दक्षिणी अमेरिका के पटागोनिया क्षेत्र में स्थित है और यह क्षेत्र अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के लिए मशहूर है. यह इलाका सैंटियागो से करीब 3,000 किलोमीटर दूर है और दुनियाभर से सैलानी यहां घूमने आते हैं.
ये भी पढ़ें- भीषण जाम के बीच नाव से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु, सामने आया ये वीडियो