/newsnation/media/media_files/2025/02/13/LsQMpL1RmKaXXFmUYNg9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां की ममता और संघर्ष साफ नजर आ रहा है. यह वीडियो एक मादा छछूंदर का है, जो अपने छह बच्चों को पीठ पर बैठाकर बिजली के तार पर सावधानी से आगे बढ़ रही है. यह दृश्य देख लोग हैरान रह गए और मां के बलिदान को सलाम कर रहे हैं.
मां की ममता की अनोखी मिसाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छछूंदर मां अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए तार पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. अगर उसका एक भी कदम गलत पड़ता तो उसके बच्चे गिर सकते थे, लेकिन वह बिना डरे अपनी संतानों की सुरक्षा में लगी रही. यह वीडियो साफ दिखाता है कि एक मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के जमाने में बच्चे अपनी मां को भूल जाते हैं, लेकिन यह वीडियो सिखाता है कि मां का प्यार कितना महान होता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई साहब, इस वीडियो ने दिल को छू लिया.”
Mother Possum Has Great Balance, Carries 7 Children Across A Wire pic.twitter.com/cYTDmfWe2L
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 12, 2025
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा टाइगर...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान
मां की ममता को मिला सम्मान
यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि चाहे इंसान हो या जानवर, मां का प्यार और त्याग दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ है. यह वीडियो न केवल दिल को छूने वाला है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें अपनी मां का हमेशा सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा