/newsnation/media/media_files/2025/02/14/7N9m4DI4nygc4Z2DLXxH.jpg)
महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. मेला शुरू हुए भले ही महीने भर का वक्त हो गया है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ श्रद्धालु नाव से कुंभ यात्रा करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग बिहार के बक्सर से प्रयागराज तक गंगा नदी के रास्ते नाव से जा रहे हैं.
नाव से कुंभ की यात्रा
वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा की तेज धाराओं के बीच एक नाव तेजी से आगे बढ़ रही है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसे ‘स्मार्ट जुगाड़’ बता रहे हैं. जहां सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है, वहीं ये श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के सीधे कुंभ मेले की ओर बढ़ रहे हैं.
ट्रैफिक जाम से बचने का अनोखा तरीका
प्रयागराज में इस समय लाखों श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंच रहे हैं, जिससे हाईवे और प्रमुख सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई है. कई लोगों को घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ रहा है, जिससे उनकी यात्रा मुश्किल हो रही है. ऐसे में नाव से गंगा के रास्ते प्रयागराज पहुंचने का यह तरीका लोगों को काफी दिलचस्प लग रहा है.
वीडियो की सच्चाई पर उठ रहे सवाल
हालांकि, यह वीडियो कितना वास्तविक है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. कुछ लोग इसे एक ट्रांसपोर्टेशन का शानदार कॉनसेप्ट मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ वीडियो क्रिएशन का हिस्सा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये काफी सही पहल है लेकिन इसके लिए सुरक्षा सबसे अधिक मायने रखते हैं.
They decided to skip traffic jams 😂 pic.twitter.com/fOOERHwuDk
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 14, 2025
एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने के लिए सोच रहा होगा तो बिल्कुल भी नहीं करिएगा, ये खतरनाक साबित हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सरकार गंगा से लगने वाले शहरों से बोट बस चला सकती थी. ये फ्यूचर में देखने को शायद मिल जाए. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रोज 200-300 करोड़ का बिजनेस करने का दावा, कुंभ में मिले एक ऐसे बाबा!