Per Day Death Rate: दुनिया में हर रोज कितने लोगों की होती है मौत, सामने आया आंकड़ा

क्या आपने कभी सोचा है कि इस धरती पर एक दिन में कितने लोगों की मौत होती है? मतलब एक दिन में कितने लोग मरते होंगे? अगर नहीं जानते होंगे तो हम आपको इस खबर में बताएंगे कि हर दिन कितने लोगों की मौत होती है.

क्या आपने कभी सोचा है कि इस धरती पर एक दिन में कितने लोगों की मौत होती है? मतलब एक दिन में कितने लोग मरते होंगे? अगर नहीं जानते होंगे तो हम आपको इस खबर में बताएंगे कि हर दिन कितने लोगों की मौत होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
die every day in the world

वायरल डेथ रेट Photograph: (X)

Per Day Death Rate: दुनिया में हर दिन लाखों लोग जन्म लेते हैं, तो वहीं लाखों लोग इस दुनिया को अलविदा भी कह देते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि हर रोज औसतन कितने लोग मरते होंगे? हम आपको इस में खबर में यही बताएंगे कि आखिर प्रतिदिन कितने लोगों इस धरती को छोड़कर चले जाते हैं. 

एक दिन में कितने लोगों कहते होंगे धरती को अलविदा? 

Advertisment

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) और अन्य जनसंख्या शोध संस्थानों के अनुसार, दुनिया में हर दिन लगभग 1,50,000 लोग मरते हैं. इसका मतलब यह है कि हर सेकंड लगभग 1.74 लोगों की मृत्यु हो जाती है. ये मौतें अलग-अलग कारणों से होती हैं, जिनमें नेचुरल डेथ, बीमारियां, दुर्घटनाएं और हिंसा शामिल होती हैं.

किन-किन कारणों से होती हैं मौत? 

बता दें कि मौत के सबसे बड़े कारणों में हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियां शामिल हैं. इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं, हिंसा और प्राकृतिक आपदाएं भी मृत्यु दर को प्रभावित करती हैं.

दिल की समस्या से सबसे अधिक मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हृदय रोग से हर दिन करीब 50,000 लोग मरते हैं. वहीं, कैंसर से लगभग 26,000 मौतें रोजाना होती हैं. इसके अलावा सांस संबंधी बीमारियों और स्ट्रोक से भी बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु होती है.

ये भी पढ़ें- ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम

सड़क हादसों में कम नहीं जाती हैं जाने

अगर हम दुर्घटनाएं और आत्महत्याएं के जरिए मौतें के आंकड़ों पर नजर डाले तो दुनिया में हर दिन करीब 3,700 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. वहीं, आत्महत्या के कारण हर रोज 2,000 से 3,000 लोग अपनी जान ले लेते हैं. जबकि हिंसा, युद्ध और अपराध से भी हजारों मौतें होती हैं.

क्या है भारत में एवरेज डेथ रेट? 

भारत में हर दिन करीब 25,000 से 27,000 लोगों की मौत होती है. इनमें से अधिकतर मामले बीमारियों और दुर्घटनाओं से जुड़े होते हैं. 

ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान के इस राजा के खजाने में था दुनिया की कुल जीडीपी का 25% हिस्सा, ब्रिटेन भी था बौना!

Death Rate Per Day Death Per Day Death rate
Advertisment