प्रोफेसर के साथ संबंध बनाने पर भड़का बॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी ऐसे स्क्रीनशॉट्स

चीन की एक यूनिवर्सिटी में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक प्रोफेसर की लड़की के साथ संबंध बनाने का मामला सामने आया. इस बवाल की जड़ कोई और नहीं बल्कि लड़की का पूर्व प्रेमी था. एक्स-बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए.

चीन की एक यूनिवर्सिटी में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक प्रोफेसर की लड़की के साथ संबंध बनाने का मामला सामने आया. इस बवाल की जड़ कोई और नहीं बल्कि लड़की का पूर्व प्रेमी था. एक्स-बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
boyfriend girlfriend breakup freepik

बॉयफ्रेंड ने लिया बदला Photograph: (Freepik)

चीन के जिआंगसु प्रांत की नानजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी ने अपने एक सीनियर प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय के एनवायरमेंटल स्कूल के वाइस डीन प्रोफेसर सॉन्ग (46) पर एक छात्रा के साथ अवैध संबंध का आरोप है. यह मामला तब सामने आया जब छात्रा के एक्स बॉयफ्रेंड ने एक 14 पन्नों की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

Advertisment

कैसे खुला राज?

चीन की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस रिपोर्ट में प्रोफेसर और छात्रा वांग के बीच हुई ऑनलाइन बातचीत के कई स्क्रीनशॉट शामिल हैं. बातचीत में वांग ने प्रोफेसर को “पिग्गी” कहकर पुकारा, जबकि सॉन्ग उसे “शियांगशियांग” कहते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा वांग के बॉयफ्रेंड ने तब शक करना शुरू किया जब उसने थकावट का बहाना बनाकर डेट पर जाने से इनकार कर दिया, जबकि वह वास्तव में प्रोफेसर सॉन्ग के साथ होटल में थी.

छात्रा को कम उम्र के लड़के से शादी करने की सलाह

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि प्रोफेसर सॉन्ग ने वांग को सलाह दी थी कि वह ग्रेजुएशन के बाद किसी युवा पुरुष से शादी कर ले, लेकिन वांग ने इसे ठुकराते हुए सॉन्ग के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.

एक्स बॉयफ्रेंड का छलका दर्द

छात्रा के बॉयफ्रेंड ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी गर्लफ्रेंड अपने शादीशुदा मेंटर के साथ रिश्ते में थी, तो मेरा दिमाग सुन्न हो गया. मुझे काफी समय लगा इस सच्चाई को स्वीकार करने में.”

ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!

यूनिवर्सिटी ने की प्रोफेसर के ऊपर कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद नानजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर सॉन्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. हालांकि, छात्रा वांग के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस घटना ने चीन में पिछले साल हुए एक अन्य मामले की याद दिला दी, जब एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 300 महिलाओं के साथ बेवफाई का 58 पेज का डोजियर बनाया था, जिसके बाद वह शेनझेन बैंक की हाई-प्रोफाइल नौकरी से हाथ धो बैठा था.

ये भी पढ़ें- नागाइज़ुमी में बना दुनिया का सबसे छोटा पार्क, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

china China News in hindi China news Offbeat News latest offbeat news Offbeat Latest News Offbeat Hindi News Offbeat News In Hindi
      
Advertisment