logo-image

स्टटगार्ट ओपन : मारिया शारापोवा क्वार्टर फाइनल में

रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकर्ल वर्ग में शारापोवा ने एकातेरीना माकारोवा को 7-5, 6-1 से मात दी।

Updated on: 28 Apr 2017, 10:28 PM

नई दिल्ली:

रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकर्ल वर्ग में शारापोवा ने एकातेरीना माकारोवा को 7-5, 6-1 से मात दी। 

इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली शारापोवा ने अपने पहले मैच में इटली की रॉबर्टा विंसी को हराकर टेनिस कोर्ट में 15 माह के प्रतिबंध के बाद शानदार आगाज किया था। शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के कारण प्रतिबंध लगा था।

और पढ़ें :एशिया चैम्पियनशिप: पी.वी. सिंधु क्वार्टर फाइनल में, जयराम बाहर

ब्रिटेन की स्टार खिलाड़ी योहाना कोंटा को दूसरे दौर में एनास्तासिजा सेवास्तोवा को 6-3, 7-5 के हाथों हार मिली। इस हार के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

शारापोवा से मुकाबले के पहले विंसी ने कहा था कि पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिलना असम्मानजनक है।

और पढ़ें: BCCI को जोरदार झटका, ICC बैठक में रॉजस्व और संचालन मॉडल पर बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड