logo-image

बॉक्सिंग: शिव थापा और सुमित सांगवान एशियन चैम्पियनशिप के फाइनल में, ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे विकास

वहीं, दूसरी ओर सुमित संगवान ने 91 किलोवर्ग में तजाकिस्तान के जाखन कुरबोनोव को हराया। हालांकि, 75 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्णन ने कोरिया के ली डोंगयून को वॉकओवर दे दिया।

Updated on: 05 May 2017, 10:49 PM

नई दिल्ली:

भारतीय मुक्केबाज शिव थापा और सुमित संगवान एशियन बॉक्सिंग चैम्पियंशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, विकास कृष्णन को सेमीफाइनल में हार के बाद अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करना होगा।

शिव थापा ने 60 किलोवर्ग मुकाबले में मंगोलिया के ओट्गोंडलाई डोर्जनयांबू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डोर्जनयांबू रियो ओलंपिक-2016 में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।

वहीं, दूसरी ओर सुमित संगवान ने 91 किलोवर्ग में तजाकिस्तान के जाखन कुरबोनोव को हराया। हालांकि, 75 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्णन ने कोरिया के ली डोंगयून को वॉकओवर दे दिया।

यह भी पढ़ें: एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' का इस कंपनी ने किया इतने करोड़ रूपये का बीमा

थापा ने पिछले ही साल लाइटवेट वर्ग में अपनी शुरुआत की है और इस वर्ग में उनका पहला पदक अब तय हो गया है। साथ ही साल- 2013 और 2015 के बाद एशियन चैम्पियनशिप यह उनका लगातार तीसरा पदक होगा। थापा ने इस चैम्पियनशिप में 2013 में गोल्ड मेडल और फिर 2015 में ब्रॉन्ज जीता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: IPL 10 से ब्रैंडन मैक्कलम बाहर, गुजरात लायंस को लगा झटका

यह भी पढ़ें: अजलान शाह कप हॉकी: भारत खिताबी दौड़ से बाहर, मलेशिया ने हराया, ब्रॉन्ज के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला