/newsnation/media/media_files/VLmGI9uP8xG4CGWvbUAr.jpg)
आज (17 सितंबर) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है. देशभर में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और कई समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को मदद और जागरूकता मिल सके.
देश की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज हुए पीएम मोदी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. कई रिपोर्ट्स में उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिना गया है. उनकी सोशल मीडिया पर मौजूदगी उनकी लोकप्रियता बढ़ाने में बहुत मदद कर रही है. चाहे सरकारी योजनाओं की घोषणा हो या किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मोदी हर जरूरी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.
दुनिया के कई बड़े नेताओं की तुलना में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में मोदी आगे हैं. 2014 में उनकी बड़ी चुनावी जीत में सोशल मीडिया की अहम भूमिका मानी गई थी. पीएम मोदी फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं और करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इसलिए उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शामिल किया गया है.
सोशल मीडिया पर मोदी के फॉलोअर्स
प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ अपने नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं. आपको बता दें कि उनके फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 5 मई 2009 को अपना फेसबुक पेज बनाया था. वहीं, एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्हें 109 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 2009 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने यह ट्विटर अकाउंट बनाया था. जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 97.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने नवंबर 2014 में इंस्टाग्राम को जॉइन किया था. वहीं, यूट्यूब पर उनके 29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 26 अक्टूबर 2007 को नरेंद्र मोदी ने यह यूट्यूब चैनल बनाया था.
इससे साफ है कि इंटरनेट की दुनिया में भी वे उतने ही पसंद किए जाते हैं जितना वे असल जिंदगी में हैं. उनकी लोकप्रियता उन्हें एक वैश्विक नेता बनाती है. दुनिया भर में उनकी यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं कि वे दुनियाभर में सम्मानित और लोकप्रिय हैं.
युवाओं के बीच भी हैं खास
पीएम मोदी नई तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहते हैं. वे सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर समाज की भलाई करना उनकी प्राथमिकता है. यही वजह है कि वे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. चाहे कोई स्कूल में पढ़ता बच्चा हो या कॉलेज में पढ़ाई कर रहा छात्र, सभी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. उनकी यह विशेषता उन्हें हर उम्र के लोगों के बीच पसंदीदा बनाती है.
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से दी खास बधाई, सामने आया वीडियो
यह भी पढ़ें- PM Modi@75: पीएम मोदी को मिले तोहफ़ों की ई-नीलामी 17 सितंबर से, सबसे महंगा तोहफ़ा ‘भवानी माता की मूर्ति