PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से दी खास बधाई, सामने आया वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर 750 कमल के फूलों से सुंदर सैंड आर्ट बनाकर खास बधाई दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर 750 कमल के फूलों से सुंदर सैंड आर्ट बनाकर खास बधाई दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
PM Modi Birthday

PM Modi Birthday Special Photograph: (Social Media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर एक शानदार सैंड आर्ट बनाकर उन्हें बधाई दी. इस कला में उन्होंने 750 कमल के फूलों से सजी एक खूबसूरत मूर्ति तैयार की, जो देखने में बेहद आकर्षक है. यह कला सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं बनाई गई, बल्कि इसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास की कहानी भी दिखाई गई है.

Advertisment

सैंड आर्ट से दिखाया मोदी का विजन

इस सैंड आर्ट के जरिए सुदर्शन पटनायक ने “मेक इन इंडिया”, “डिजिटल इंडिया”, “स्वच्छ भारत” और ग्रामीण विकास जैसे कार्यक्रमों को दर्शाया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देश को प्रगति की राह पर ले जा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. पुरी का समुद्र तट इस कला से सज गया है और पर्यटक व स्थानीय लोग इसे देखकर बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी यह कला तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर लोग देश-विदेश में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. हमने पुरी बीच पर 750 कमल से यह रेत की मूर्ति बनाई है. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु प्रदान करें. हमारा देश उनके नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है.”

कौन हैं सुदर्शन पटनायक?

आपको बता दें कि सुदर्शन पटनायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट हैं. उनका जन्म 1977 में ओडिशा के पुरी में हुआ. उन्होंने 7 साल की उम्र से रेत पर कला बनाना शुरू कर दिया था. आज वे दुनिया भर में अपनी कला के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. उनकी कला में रेत भी जीवंत लगती है और वे भारत का नाम रोशन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे PM मोदी, देशभर में रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन


यह भी पढ़ें- टैरिफ टेंशन के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोली यह बात

national news pm-modi-birthday-today PM Modi Birthday narendra modi birthday PM Modi Birthday Special PM Modi 75th birthday PM Modi 75th Birthday Special
Advertisment