PM Modi Birthday: अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे PM मोदी, देशभर में रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi 75th birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 वर्ष के हो रहे हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा के वडनगर में हुआ था. वे गुजरात के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे और 2014 से लगातार तीसरी बाद देश के प्रधानमंत्री हैं. शहर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल (2001-14) तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और अब 2014 के बाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां धार में वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी इन अभियानों का करेंगे शुभारंभ

Advertisment

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी ने तमाम तैयारियां की हैं. वहीं अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी कई नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश के भैंसाला से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी. पीएम मोदी का जन्मदिन 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी हर साल प्रधानमंत्री मोदी की जन्मतिथि को जनता की सेवा के रूप में मनाती रही है, लेकिन इस बार 75वीं जन्मतिथि के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार व पोषण अभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और बच्चों के पोषण की व्यवस्था की जाएगी.

देशभर में किया जाएगा रक्तदान शिविरों का आयोजन

17 सितंबर को भाजपा रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा विभिन्न बस्तियों में स्वच्छता अभियान भी चलाएगी. इसके साथ ही, मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर हर जिले में प्रबुद्ध जनों से संपर्क किया जाएगा और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. भाजपा ने इस अवसर पर पूरे देश में 15 करोड़ पेड़ लगाने का भी लक्ष्य रखा है. इस बीच, स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर आधारित और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'चलो जीते हैं' देशभर के लाखों विद्यालयों और देशभर के 500 से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.

Advertisment