PM Modi@75: पीएम मोदी को मिले तोहफ़ों की ई-नीलामी 17 सितंबर से, सबसे महंगा तोहफ़ा ‘भवानी माता की मूर्ति

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफ़ों की सातवीं ई-नीलामी का ऐलान किया है. यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफ़ों की सातवीं ई-नीलामी का ऐलान किया है. यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
PM Modi Gift Auction

PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश और दुनिया में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफ़ों की सातवीं ई-नीलामी का ऐलान किया है. यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

1300 से ज्यादा गिफ्ट की होगी नीलामी

Advertisment

बता दें कि इस बार पीएम मोदी को मिले उपहारों में 1300 से ज्यादा वस्तुएं शामिल हैं. इन सभी तोहफों की ऑनलाइन नीलामी रखी गई है. इस नीलामी में कोई भी हिस्सा ले सकता है. इसके लिए आपको www.pmmementos.gov.in वेबसाइटर पर विजिट करना होगा. यहीं पर आप इन सांस्कृतिक धरोहरों पर बोली लगा सकते हैं.

कौन कर रहा नीलामी का आयोजन

बता दें कि पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी का आयोजन नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट यानी NGMA की ओर से किया जा रहा है.

सबसे ज़्यादा दाम वाले तोहफे

- भवानी माता की मूर्ति- 10,39,500

- पैरा ओलंपिक मेडल विजेता अजीत सिंह के जूते- 7,70,000

- पैरा ओलंपिक मेडल विजेता सिमरन शर्मा के जूते- 7,70,000

- पैरा ओलंपिक मेडल विजेता निशाद कुमार के जूते- 7,70,000

- राम मंदिर का मॉडल- 5,50,000

सबसे कम दाम वाले तोहफे

- लाल चुनरी विद गोल्ड मिरर - 600

- कमल चिन्ह वाला भगवा अंगवस्त्र - 800

- नारंगी कढ़ाई वाला अंगवस्त्र - 900

सातवां संस्करण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गिफ्ट की नीलामी वर्ष 2019 से शुरू की गई थी. इस तरह इस वर्ष यानी 2025 में यह गिफ्ट नीलामी का सातवां संस्करण है. बीते 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के 7000 से ज्यादा गिफ्ट को नीलामी के लिए रखा गया है. इस नीलामी से अब तक 50.33 करोड़ रुपए की राशि एकत्र की जा चुकी है. 

क्या होगा इन उपहारों से मिली राशि का

बता दें कि यह नीलामी हर साल की तरह प्रधानमंत्री को मिले तोहफों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ  उनसे मिली राशि को गंगा सफाई और जनकल्याण योजनाओं में लगाने के मकसद से की जा रही है. इस बार की एकत्र राशि को भी इसी तरह के कामों में लगाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें - PM Modi Birthday: अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे PM मोदी, देशभर में रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन

PM Modi Gift Auction Date PM Modi Birthday Special PM Modi Birthday modi75 pm modi 75
Advertisment