PM Modi Birthday: पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल, देखिए उन्होंने क्या-क्या किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में खास तरीके से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने केवल अपना जन्मदिन नहीं मनाया, बल्कि कई बड़े और महत्वपूर्ण काम किए.

author-image
Deepak Kumar
New Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में खास तरीके से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने केवल अपना जन्मदिन नहीं मनाया, बल्कि कई बड़े और महत्वपूर्ण काम किए.

आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में खास तरीके से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने केवल अपना जन्मदिन नहीं मनाया, बल्कि कई बड़े और महत्वपूर्ण काम किए. मोदी जी ने महिलाओं, बच्चों और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की. साथ ही टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान भी शुरू किया. इसके अलावा जनजातीय इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी योजनाओं पर ध्यान दिया. दुनिया में भारत की ताकत बढ़ाने के लिए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए. मोदी जी का यह जन्मदिन विकास, सेवा और देश की सुरक्षा का प्रतीक बन गया.

Advertisment

जीरो टॉलरेंस की नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई. उन्होंने साफ कहा कि आतंकियों को कहीं भी छुपने नहीं दिया जाएगा. पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान चलाकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद पाकिस्तान में डर और घबराहट फैल गई.

ऑपरेशन सिंदूर से बड़ा संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट देकर कहा कि हमला कब और कहां करना है, सेना तय करेगी. इससे आतंकियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची.

पानी और खून साथ नहीं बह सकते

सिंधु जल समझौता स्थगित कर पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘पानी और खून साथ नहीं बह सकते.’ भारत ने पाकिस्तान को पानी की सप्लाई रोककर भी कड़ा संदेश दिया. इस कदम से पाकिस्तान में पानी का संकट पैदा हो गया और उसकी चिंता बढ़ गई.

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना

पीएम मोदी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर देश की एकता को मजबूत किया. इससे घाटी में शांति और विकास का रास्ता खुला. पाकिस्तान को करारी चोट लगी क्योंकि उसकी योजनाएं नाकाम हो गईं. पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती.

वैश्विक मंच पर पाकिस्तान बेनकाब

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कूटनीतिक प्रयास भी किए. उन्होंने दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर की. आतंकवाद को पालने वाले देश के रूप में पाकिस्तान की छवि खराब हुई और उसका समर्थन कम होता गया.

पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी दबाव में नहीं आएगा. चाहे न्यूक्लियर ब्लैकमेल हो या धमकियां, भारत हर खतरे का सटीक जवाब देगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर किया फोन, खास अंदाज में दे डाली बधाई

यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: 'मैंने सेना के नाम पर वोट नहीं मांगा', इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

national news PM Modi Birthday narendra modi birthday PM Modi Birthday Special PM Modi@75
Advertisment