PM Modi Interview: पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष लगातार सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी सेना के नाम पर वोट नहीं मांगा. पीएम मोदी ने साफ किया कि उनके राजनीतिक अभियान में सेना का नाम चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जिम्मेदार पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस ने सेना के उच्च अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब विपक्षी नेता एयरफोर्स प्रमुख जैसे सम्मानित अधिकारी को 'झूठा' कहने की कोशिश करते हैं, तो यह सेना का अपमान है.
प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह की बयानबाजी पर चुप रहना चाहिए या जनता को सच्चाई से अवगत कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना पर कीचड़ उछालना देश की सुरक्षा और सैनिकों के मनोबल से खिलवाड़ है.
पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष लगातार सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगा रहा है. वहीं, मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष खुद सेना का अपमान कर रहा है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.