modi@75
पीएम मोदी ने भी एक्स पर जवाब दिया और लिखा कि ट्रंप के फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. वह भी भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैंं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की. दोनों नेताओं ने भारत अमेरिका रिश्तों और दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की. ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना चाहते हैं और इसे वाशिंगटन की ओर से रिश्तों को नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि उनकी मोदी से शानदार बातचीत हुई. उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी और रूस यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में मोदी के समर्थन के लिए धन्यवाद किया.
पीएम मोदी ने भी एक्स पर जवाब दिया
इस पर पीएम मोदी ने भी एक्स पर जवाब दिया और लिखा कि ट्रंप के फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. वह भी भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों का समर्थन करते हैं. इस बार पीएम मोदी अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में धार जिले के बैसोला गांव में मना रहे हैं. जहां वह महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू करेंगे और इसके साथ ही टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास भी करेंगे. यह पार्क करीब 2158 एकड़ में बनाया जा रहा है और इसकी लागत लगभग 250 करोड़ बताई जा रही है. अब तक 91 कंपनियों को करीब 1300 एकड़ जमीन दी जा चुकी है और लगभग 23000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. यह पार्क फार्म से फैशन और फिर विदेश यानी 5f मॉडल पर काम करेगा जिसमें कपड़े की पूरी चैन, खेती से लेकर धागा, फैक्ट्री, फैशन और निर्यात एक ही जगह विकसित होगी. जन्मदिन पर पीएम मोदी सिर्फ औद्योगिक प्रोजेक्ट ही नहीं बल्कि कई सामाजिक योजनाओं की भी सौगात देंगे.
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे
वह स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसका मकसद महिलाओं, बच्चियों और बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर करना है. इसी मौके पर एक बगिया मां के नाम से अभियान भी शुरू होगा जिसमें महिलाओं को पौधे भेंट किए जाएंगे और पर्यावरण बचाने के अभियान को महिलाओं की भागीदारी से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी आदि सेवा पर्व का उद्घाटन करेंगे जो 17 सितंबर यानी आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें जनजातीय इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल, विकास और रोजगार से जुड़ी गतिविधियों पर जोर रहेगा.