/newsnation/media/media_files/2025/09/17/prime-minister-modi-in-dhar-2025-09-17-13-17-09.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, धार की ये धरती हमेशा से पराक्रम की धरती रही है. प्रेरणा की धरती रहती है. महाराजार भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है. महर्षि दधीचि का त्याह हमें मानवता की सेवा का संकल्प देता है. पीएम मोदी ने कहा कि इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया.
'परमाणु धमकियों ने नहीं डराता नया भारत, घर में घुसकर करता है वार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, "हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. ये नया भारत है उसके घर में घुसकर मारता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 17 सितंबर को एक और ऐतिहासिक अवसर है. आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को पुनः स्थापित किया था.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए हैं. कोई याद करने वाले नहीं था लेकिन आपने मुझे मौका दिया. हमारी सरकार ने 17 सितंबर सरदार पटेल हैदराबाद की घटना उसको अमर कर दिया है. हमने भारत की एकता के प्रति इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है. आज हैदराबाद में बड़े शान से लिबरेशन डे का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. हैदराबाद लेबरेशन डे हमें प्रेरणा देता है मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ भी नहीं है.
'स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था विकसित भारत का सपना'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम जिएं तो देश के लिए, हमारा हर पल समर्पित हो देश के लिए. देश के लिए मर मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सबकुछ देश के नाम समर्पित कर दिया था. उन सभी का सपना था विकसित भारत. वो चाहते थे गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत तेज गति से आगे बढ़े. आज इसी प्रेरणा से भारत के हम 140 करोड़ लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत की इस यात्रा के चार सबसे प्रमुख स्तंभ हैं. भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान. इन चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से सबसे बड़ा लाभ हमारे युवकों और युवतियों को बहुत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताएं बहनें हमारी नारी शक्ति की राष्ट्र की शक्ति का मुख्य आधार हैं. हम सब देखते हैं कि घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा परिवार ठीक रहता है, अगर मां बीमार हो जाए तो परिवार की सभी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है. इसलिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार ये अभियान माताओं बहनों को समर्पित है. उन्हीं के उज्जवल भविष्य के लिए है.
ये भी पढ़ें: Modi@75: यूं ही कोई नरेन्द्र मोदी नहीं हो जाता
ये भी पढ़ें: Modi@75: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन, जीतने वालों को मिलेंगे सोने के सिक्के