/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-2025-09-17-10-30-06.jpg)
pm modi @75 online painting competition
PM Modi @75: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को यानी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देशभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एनएनईए (NNEA) एक ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कर रहा है. पेंटिंग कॉम्पिटिशन की थीम 'मोदी एंड हिज़ विजन ऑफ इंडिया' है. इसके लिए देश भर से आवेदन मांगे गए हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए इच्छुक लोग 17 से 23 सितंबर 2025 के बीच अपनी एंट्री दे सकते हैं. इसके लिए QR कोड दिया गया है. इसे स्कैन करके उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. एंट्री जेपीजी फॉरमेट में ही मान्य होगी, जिसका फाइल साइज 1 Mb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. नीच दिए QR कोड पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/17/qr-code-2025-09-17-10-33-10.jpg)
विजेताओं को मिलेंगे सोने के सिक्के
इस प्रतियोगिता में विजेताओं को सोने के सिक्के जीतने का मौका मिलेगा. पहला पुरस्कार 10 ग्राम का गोल्ड कॉइन रखा गया है. वहीं दूसरा पुरस्कार के लिए 5 ग्राम का गोल्ड कॉइन है। दूसरे पुरस्कार के लिए दो विजेता तय किए जाएंगे.
कौन होंगे ज्यूरी मेंबर
इस प्रतियोगिता के लिए खास ज्यूरी रहेगी, जो विजेताओं का चयन करेगी. ज्यूरी मेंबर में अजय कुमार 'समीर', धर्मेंद्र राठौर, इरफान और मौसमी भट्टाचार्य होंगे. बता दें कि ये सभी देश के जाने-माने कलाकार हैं, जिन्होंने कला के क्षेत्र में वर्षों अपना योगदान दिया है.
प्रतियोगिता के नियम
1. जमा किया जाने वाला आर्टवर्क ओरिजनल होना चाहिए. कहीं से ये कॉपी नहीं होना चाहिए.
2. AI या डिजिटल आर्टवर्क को शामिल नहीं किया जाएगा.
3. सभी एंट्री डेडलाइन पर जमा होनी जरूरी है.
4. आर्टवर्क को तय फॉर्मेट (jpeg और 1Mb साइज) में जमा करना होगा.
5. चयन प्रक्रिया के दौरान जब उम्मीदवार से मूल आर्टवर्क मांगा जाएगा, तो उन्हें जमा भी करना होगा.