logo-image

मध्य प्रदेश : भोपाल में RSS कार्यालय से सुरक्षा हटी, गरमाई सियासत

राजधानी के अरेरा कॉलोनी स्थित संघ के कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा के लिए बीते 10 सालों से सुरक्षा बल तैनात था

Updated on: 02 Apr 2019, 12:45 PM

भोपाल:

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सियासत में नया मोड़ आ गया है. सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर तैनात सुरक्षा बलों को हटा दिया गया है. राजधानी के अरेरा कॉलोनी स्थित संघ के कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा के लिए बीते 10 सालों से सुरक्षा बल तैनात था. इसके लिए कार्यालय के सामने पुलिस बल का टेंट लगा हुआ था. यहां नियमित रूप से सुरक्षा बल तैनात रहते थे, लेकिन सोमवार की रात को करीब 11 बजे सुरक्षा बल को हटा लिया गया. इस पूरे मसले पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : कमलनाथ का पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश, अपने ही जिलों में करें प्रचार

संघ कार्यालय से सुरक्षा बल हटाए जाने की बात सामने आते ही राज्य की सियासत गरमा गई है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने संघ कार्यालय से सुरक्षा बल हटाए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना कमलनाथ सरकार का बेहद ही निंदनीय कदम है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा शायद फिर से किसी हमले की योजना बनाई गई है. अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएंगी.'

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर

बीजेपी के अलावा प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सुरक्षा बलों को हटाए जाने पर ऐतराज जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है. मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : लोकसभा चुनाव से पहले बड़वानी में हथियारों का जखीरा बरामद 

वहीं दूसरी तरफ बताया गया है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न स्थानों से सुरक्षा बल को हटाया गया है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, उन स्थानों से सुरक्षा बलों को हटाया गया है, जिन संस्थाओं और उनके जिम्मेदार लोगों ने सुरक्षा की मांग नहीं की थी. इसी कड़ी में सोमवार को संघ के कार्यालय 'समिधा' से सुरक्षा बल को हटाया गया है.