पिता और चचेरे भाई ने पुलिस के सामने युवती को उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद घर आने वाली थी बारात

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. चार दिन बाद ही युवती की बारात आने वाली थी. लेकिन इससे पहले पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. चार दिन बाद ही युवती की बारात आने वाली थी. लेकिन इससे पहले पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
MP Crime News1

शादी से चार दिन पहले युवकी की हत्या Photograph: (Social Media)

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को पिता और चचेरे भाई ने एक युवती गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवकी की चार दिन बाद शादी होने वाली है. पूरा परिवार शादी की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही पिता और चचेरे  भाई ने युवती को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवती किसी और से शादी करना चाहती थी. जिससे आक्रोशित होकर युवती की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस के सामने ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.

शादी का विरोध कर रही थी युवती

Advertisment

बताया जा रहा है कि युवती अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. 18 जनवरी को बाराता आने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन युवती ने सार्वजनिक रूप से इस शादी का विरोध किया. इससे गुस्साए पिता और चचेरे भाई ने युवती को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किए तीन युद्धपोत, अब समुद्र में भी मिलेगा दुश्मन को करारा जवाब

मंगलवार रात को दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात को मंगलवार रात करीब 9 बजे अंजाम दिया गया. ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में हुई इस हत्या से चारों तरफ सनसनी मच गई. बताया जा रहा है मृतका का पिता महेश गुर्जर बेटी के एक सोशल मीडिया पोस्ट से काफी गुस्से में था. इसके बाद उसने देसी कट्टे  से बेटी को गोली मार दी. युवती के चचेरे भाई ने इसमें मदद की.

ये भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मोदी सरकार ने दिखाई सख्ती, अब Meta ने मांगी भारत से माफी

बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो के बाद पुलिस मौके पर मौजूद थी. युवती ने घर पर रहने से इनकार कर दिया था और वन-स्टॉप सेंटर में ले जाने का अनुरोध किया था. जिसे सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. जिसका उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने युवकी के सीने में गोली मार दी. जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: केजरीवाल, प्रवेश वर्मा समेत इन दिग्गजों ने किया नामांकन, विजय मुहूर्त में भरा पर्चा

MP News MP News in Hindi Crime News In Hindi murder news state news state News in Hindi
Advertisment