मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मोदी सरकार ने दिखाई सख्ती, अब Meta ने मांगी भारत से माफी

Meta Apologizes: मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए आखिरकार मेटा ने बुधवार को माफी मांग लगी. मेटा ने कहा कि ये गलती नजाने में हुई. इस बात की जानकारी आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने दी.

Meta Apologizes: मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए आखिरकार मेटा ने बुधवार को माफी मांग लगी. मेटा ने कहा कि ये गलती नजाने में हुई. इस बात की जानकारी आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi mark zuckerberg

Meta ने मांगी भारत से माफी Photograph: (Social Media)

Meta Apologizes: मेटा के सीईओ और फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के एक बयान के लिए अब मेटा ने माफी मांगी है. कंपनी ने कहा है कि यह गलती अनजाने में हुई है. इस पर मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खेद जताया. इस बात की जानकारी आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी. बता दें कि दुबे ने मंगलवार को कहा था कि मार्क जकरबर्ग की टिप्पणी के लिए संसदीय समिति मेटा को समन भेजेगी.

Advertisment

क्या बोले निशिकांत दुबे

इस मामले पर आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है. Meta भारत के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है. यह जीत भारत के आम नागरिकों की है,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश के सबसे मज़बूत नेतृत्व से परिचय करवाया है. अब इस मुद्दे पर हमारे कमिटि का दायित्व ख़त्म होता है, अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफ़ॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो. जय संसद,जय भारत."

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: सिर्फ इतने रन और, जोस बटलर तोड़ने वाले हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि फेसबुक के फाउंडर और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने जो रोगन के एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर गलत जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, 'कोविड-19 के बाद हुए चुनाव में दुनिया भर की कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है.' मार्क जुकरबर्ग ने आगे कहा था कि, 'सरकारों की हार दिखाती है कि कोविड महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है.'

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: केजरीवाल, प्रवेश वर्मा समेत इन दिग्गजों ने किया नामांकन, विजय मुहूर्त में भरा पर्चा

रेल मंत्री वैष्णव ने भी किया था पोस्ट

मार्क जुकरबर्ग की इस टिप्पणी के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंन लिखा था कि, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत में 2024 में हुए चुनाव में 64 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली एनडीए सरकार पर भरोसा जताया."

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किए तीन युद्धपोत, अब समुद्र में भी मिलेगा दुश्मन को करारा जवाब

PM modi national news National News In Hindi Government of India Nishikant Dubey ashwini vaishaw meta mark zukerberg
      
Advertisment