Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज (IND vs ENG) का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) विराट के इस रिकॉर्ड को संभवत: इस टी 20 सीरीज में तोड़ देंगे.
टूट जाएगा विराट का ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टी 20 मैचों के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2011 से 2024 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेले हैं और 21 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 648 रन बनाए हैं. दूसरे टॉप स्कोरर जोस बटलर हैं. 2011 से 2024 के बीच बटलर ने 22 मैचों की 19 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 498 रन बनाए हैं.
अगर भारत के खिलाफ अगली 5 टी 20 मैचों में बटलर 151 रन और बना लेते हैं तो विराट कोहली को पछाड़ते हुए वे दोनों देशों के बीच टी 20 के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा है. हिटमैन ने 2007 से 2024 के बीच 16 मैचों की 15 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 467 रन बनाए हैं.
दोनों नहीं खेलते टी 20
बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. इसलिए इनके जो भी रन है उनमें कोई वृद्धि नहीं होगी. ऐसे में बटलर के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का भरपूर मौका है.
टी 20 के शानदार खिलाड़ी
विराट, रोहित और बटलर तीनों ही टी 20 के शानदार खिलाड़ी रहे हैं. विराट ने 125 मैच में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188, रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 4231 रन बनाए हैं. वहीं जोस बटलर ने 129 मैच में 1 शतक और 25 अर्धशतक लगाते हुए 3389 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Rinku Singh के बाद टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने खरीदा नया घर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा था सुपर फ्लॉप
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा क्यों कर रही BCCI? चयनकर्ताओं पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में जीते मेडल बदले जाएंगे, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान