/newsnation/media/media_files/2024/12/21/I7b0Yl2jTKRXdDXeadKt.jpg)
देवास के एक घर में लगी भीषण आग Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Dewas Fire: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना दवास शहर के नयापुरा इलाके में हुई. जहां देर रात एक घर में अचानक से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कई घंटों में पाया गया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक आग पर काबू पाती. परिवार के चार सदस्यों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी उसके नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. आग इतनी भीषण थी की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे का वक्त लग गया.
#WATCH | Madhya Pradesh | A fire broke out at a house in the Nayapura area of Dewas, during early hours. Fire tenders present at the spot.
— ANI (@ANI) December 21, 2024
Manju Yadav, Police Station Incharge, Nahar Darwaja PS says, "Four people have died in the incident...Further investigation is… pic.twitter.com/AWIphNcvvl
ये भी पढ़ें: Germany Attack: जर्मनी की क्रिसमस मार्केट में 'संदिग्ध' हमला, भीड़ में घुसी कार ने लोगों को कुचला, 2 की मौत, 70 घायल
कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैल गई आग
बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग पूरी इमारत में फैल गई. धीरे-धीरे इसने दूसरी मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया. जहां पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थे. मृतकों की पहचान दिनेश (35), उनकी पत्नी गायत्री (30), बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दिनेश पेशे से कारपेंटर का काम किया करते थे. इसके साथ ही वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे.
ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी मापी गई तीव्रता
शुक्रवार को इंदौर की एक धागा फैक्ट्री में लगी थी आग
बता दें कि कल ही यानी शुक्रवार को इंदौर की एक धागा फैक्ट्री में भी आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक, ये आग कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचोली मर्दाना इलाके में लगी थी. आग इतनी भीषण थी की चंद मिनटों में गोदाम में रखा लाखों रुपये के कॉटन और धागे के बंडल जलकर खाक हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कर के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर खतरा बढ़ा, 2200 हमले की घटनाएं, विदेश राज्य मंत्री ने सामने रखे आंकड़े