Nepal Earthquake: नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी मापी गई तीव्रता

Earthquake in Nepal: नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप शनिवार तड़के जिम्बा जिले में आया. भूकंप ने से लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

Earthquake in Nepal: नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप शनिवार तड़के जिम्बा जिले में आया. भूकंप ने से लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nepal Earthquake

भूकंप के झटकों से कांपा नेपाल Photograph: (Social Media)

Earthquake in Nepal: नेपाल में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जब भूकंप आया तब लोग नींद के आगोश में थे लेकिन जैसे ही धरती हिली लोगों की आंखें खुल गई और आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई. भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के ये झटके शनिवार सुबह करीब 4 बजे महसूस किए गए.

Advertisment

सुबह 3.39 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, शनिवार (21 दिसंबर) सुबह नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप भारतीय मानक समय (आईएसटी) के मुताबिक, सुबह 3:59 बजे महसूस किया गया. ये भूकंप जुम्बा जिले में 10 किलोमीटर की दूरी पर अक्षांश 29.17 N और देशांतर 81.59 E पर दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 21 December 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशियों पर आज रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें अन्य का हाल!

नेपाल की नेशनल सोसाइटी फॉर अर्थक्वेक टेक्नोलॉजी (एनएसईटी) के अनुसार, अधिकांश भूकंप प्रशांत महासागर की सीमा से लगे क्षेत्रों में आते हैं, जिन्हें सर्कम-पैसिफिक बेल्ट कहा जाता है. अल्पाइन बेल्ट, जो ईस्ट इंडीज, हिमालय, ईरान, तुर्की और बाल्कन से होकर गुजरती है. भूकंप की लगभग 95 प्रतिशत गतिविधियां प्लेट सीमाओं पर होती हैं. बता दें कि नेपाल में साल 2024 में भी एक भयंकर भूकंप आया था. जिसमें 70 लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर खतरा बढ़ा, 2200 हमले की घटनाएं, विदेश राज्य मंत्री ने सामने रखे आंकड़े

2015 में भूकंप ने मचाई थी नेपाल में तबाही

बता दें कि नेपाल में इससे पहले साल 2015 में भीषण भूकंप आया था. इस भूकंप में सैकड़ों इमारतें और घर धराशायी हो गई थे, जिससे देश में 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. तब नेपाल में एक के बाद एक दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इन भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 और 8.1 मापी गई थी. ये भूकंप 25 अप्रैल 2015 की सुबह 11.56 बजे आया था.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 21 December 2024: क्या है आज 21 दिसंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

world news in hindi World News earthquake International news in Hindi International News earthquake news Nepal Earthquake Nepal Earthquake Today nepal earthquake news
      
Advertisment