logo-image

10 साल में 10 गुना हो गई छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दौलत

पिछले 10 साल में छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दौलत 1000 प्रतिशत (10 गुना) बढ़कर करीब 10 करोड़ हो गई है.छत्‍तीसगढ़ के 2003 के चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डॉ.रमन सिंह ने अपनी कुल संपत्‍ति करीब एक करोड़ बताई थी.

Updated on: 25 Oct 2018, 08:07 AM

रायपुर:

पिछले 10 साल में छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दौलत 1000 प्रतिशत (10 गुना) बढ़कर करीब 10 करोड़ हो गई है.छत्‍तीसगढ़ के 2003 के चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डॉ.रमन सिंह ने अपनी कुल संपत्‍ति करीब एक करोड़ बताई थी. मुख्यमंत्री के पास पांच साल पहले एक करोड़ चार लाख 82 हजार रुपये की संपत्ति थी।उनकी पत्नी वीणा सिंह के पास 7.5 कैरेट का हीरा था जिसकी कीमत आठ लाख 80 हजार रुपये और कुल मिलाकर उनके पास 97 लाख 50 हजार रुपये के गहने थे. दोनों का हिसाब करें तो कुल मिला कर एक करोड़ एक लाख 99 हजार रुपये के हीरे जवाहरात थे.

यह भी पढ़ें ः राजनांदगांव बनी हॉट सीट, अटल बिहारी वाजपेयी की इस रिश्‍तेदार से होगी रमन सिंह की टक्‍कर

राजनांदगांव से तीसरी बार प्रत्याशी बने मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। शपथ पत्रके मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 6 करोड़ 41 लाख रुपये अचल संपत्ति है, जबकि चल संपत्ति 4 करोड़ 31 लाख 35 हजार की है। हालांकि पिछले पांच साल में ये आंकड़ा लगभग डबल का हुआ है, लेकिन ये आंकड़ा जमीन की बढ़ी कीमत और बैकों से मिले ब्याज की वजह से ज्यादा बढ़ा है। 2013 से 2018 तक के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति में बस 2670 स्कावायर फीट जमीन को जोड़ा है। सीएम ने यह जमीन अपने निजी घर से सटे हाउसिंग बोर्ड की जमीन ली है.

यह भी पढ़ें ः डॉ.रमन सिंह से 17 गुना अमीर हैं आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू , जानिए सबसे गरीब CM कौन

2013 में कुल संपत्‍ति थी पांच करोड़

पिछली बार 2013 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास महज तीन लाख की नकदी थी. इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी और कृषि योग्य जमीन भी थी. रमन सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास नकद क़रीब तीन लाख 30 हजार रुपये और पत्नी वीणा सिंह के पास 42 हजार रुपये नगद थे . विभिन्न बैंकों में रमन सिंह के खाते में 51 लाख 24 हजार 426 रुपये जमा और पत्नी वीणा सिंह के विभिन्न बैंक खातों में 48 लाख 29 हजार 662 रुपये जमा थे. Cm के नाम पर कृषि योग्य जमीन जिसकी क़ीमत 44 लाख 50 हजार रुपये थी .वहीं वीणा सिंह के नाम पर 53 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की कृषि योग्य जमीन थी . रमन सिंह के नाम मकान और अपार्टमेंट दो करोड़ 60 लाख रुपये कीमत के थे. वहीं पत्नी के नाम 53 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के मकान और अपार्टमेंट थे .