/newsnation/media/media_files/2025/07/12/bathroom-singer-2025-07-12-20-17-16.jpg)
bathroom singer Photograph: (freepik)
कई लोगों को गाना पसंद होता है, लेकिन वो लोग सबके सामने गाना गाने से अच्छा बाथरूम में गाना गाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं जो कि बाथरूम सिंगर होते हैं. वे बाथरूम में एकदम खुलकर गाना गाते हैं और उसके मजे भी लेते हैं. कहा जाता है कि बाथरूम के अंदर गाना गाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है और कई बार लोग इसी लिहाज से भी बाथरूम के अंदरा गाना शुरू कर देते हैं और उन्हें अपनी आवाज सुरीली भी लगती है. इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते है.
इस वजह से सुरीली लगती है आवाज
बाथरूम में सिंगिंग के शौक को मजाक के तौर पर देखा जाता है, लेकिन रियल में यह इंसान के डेवलपमेंट में बहुत ही सहायक होता है. जब भी लोग बाथरूम में खुलकर गाते हैं, तो इससे उनके अंदर का आत्मविश्वास जाग जाता है और वह उनका मनोबल बढ़ाता है. अब बाथरूम में आवाज सुरीली लगने की बात कर लेते हैं. इसकी मेन वजह होती है कि बाथरूम में लोगों की आवाज गूंजती है. वहीं बाथरूम में कठोर सतह जैसे की टाइल्स या शीशा ध्वनि को सोखती नहीं हैं, बल्कि परावर्तित कर देती हैं. इसी वजह से बाथरूम में आवाज गूंजती है और अधिक सुरीली लगती है.
गूंजने की वजह
वहीं बाथरूम का आकार बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होता है जिससे की आवाज एक ही जगह पर गूंजती रहती है. जब भी कोई बाथरूम में गाता है तो उसकी आवाज इन्हीं सख्त सतहों से टकराकर फिर से वापस आती है, जिससे की एक गूंज पैदा होती है जो कि आपकी आवाज को रिच और अधिक सुरीली बना देती है. आवाज गूंजने की वजह से सुर बढ़ जाते हैं जिससे की गाना अच्छा लगता है.
हेल्थ के लिए फायदेमंद
जब भी कभी आप अच्छे मूड में होते हैं तो दिमाग से डोपामाइन और एंडोर्फिन नाम के हैप्पी हॉर्मोन्स निकलते हैं, ये सीधे तौर पर मेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इससे एंजायटी, तनाव और डिप्रेशन जैसी दिक्कतें दूर होती हैं. ऐसे में जब कभी भी आप बाथरूम में गाना गाते हैं तो खुद को बहुत खुश महसूस करते हैं.
ये भी पढे़ं- रोजाना टहलने के लिए नहीं है समय, तो इन तरीकों की ले मदद
ये भी पढे़ं-डायबिटीज के बारे में ये चीजें हर किसी को पता होनी चाहिए, आप भी जान लें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.