/newsnation/media/media_files/2025/12/13/belly-hair-2025-12-13-18-14-50.jpg)
Belly Hair
Belly Hair: पेट के बाल, बायोलॉजिकल भाषा में कहें तो एब्डोमिनल हेयर्स, एक ऐसा विषय है जिसके बारे में लोग कम खुलकर बात कर पाते हैं. कई लोगों के पेट पर यह कम मात्रा में पाया जाता है. वहीं, कुछ के पेट पर भारी मात्रा में दिखाई देता है. इसलिए हम में से ज्यादातर लोग अपने पेट को आईने में देखकर यह सोचते हैं कि मेरे पेट पर बाल क्यों हैं? हां, यह संभव है कि आप अपने बेली हेयर्स को देखकर परेशान हों या असहज महसूस करें. महिलाओं को विशेषतौर पर इस परिस्थिति का सामना करना पड़ता है. लेकिन आप अकेली नहीं हैं. पेट के बाल हर लिंग, हर तरह के शरीर और हर उम्र के लोगों में बहुत आम हैं. कुछ लोगों को ये पसंद होते हैं और वे इसे अपनी पहचान का हिस्सा मानते हैं. वहीं, कुछ लोगों को साफ और चिकना पेट पसंद होता है. दोनों ही चीजें अपनी-अपनी जगह बिल्कुल सही हैं. कहने का मतलब यह है कि अपने शरीर को समझना आपको ऐसे फैसले लेने में मदद करता है, जो आपके लिए सही हों, बिना किसी शर्म, भ्रम या गलत धारणा के. आइए इस बात को विस्तार से समझते हैं.
फेशियल हेयर्स से हैं परेशान, तो इस तरह तैयार कर सकते हैं आयुर्वेदिक स्क्रब
बेली हेयर्स किसे कहते हैं?
इससे पहले कि हम बेली हेयर्स पर विस्तार से चर्चा करें, आइए पहले इसका मतलब समझते हैं. Stomach Hair उन जगहों पर उगने वाले बालों को कहा जाता है, जो पेट के निचले हिस्से, नाभि से नीचे की ओर जाती हुई रेखा, पेट के ऊपरी हिस्से या पूरे पेट पर दिखाई देते हैं. कभी-कभी, ये बाल छाती या बगल की ओर भी फैल सकते हैं. कुछ लोगों में यह सॉफ्ट और लाइट डेंसिटी में पाया जाता है. वहीं, कुछ के बेली हेयर्स हार्ड और हाई वॉल्यूम में होते हैं. हालांकि दोनों तरह के बेली हेयर्स सामान्य हैं.
Tummy Hair क्यों होता है?
बेली हेयर्स होने के कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी यह हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से होता है. वहीं, कुछ लोगों में यह आनुवांशिक यानी कि जेनेटकली पाया जाता है. हॉर्मोन की बात करें, तो जिनलोगों की बॉडी में अधिक एंड्रोजन बनती है, उनके शरीर में हार्ड और हाई डेंसिटी वाले बॉडी हेयर्स होते हैं. एंड्रोजन सेंसिटिव एरिया जैसे कि पेट, छाती, चेहरा और पीठ इन जगहों पर उनलोगों के ज्यादा बाल होते हैं. वहीं, कई बार यह हॉर्मोनल बदलाव की वजह से भी होता है. जैसे कि प्रेगनेंसी और मेनोपॉज के बाद. मेडिकल कंडीशन के दौरान. या फिर ज्यादा स्ट्रेस लेने से.
क्या Belly Hair होना सामान्य है?
कम शब्दों में कहें, तो हां. बेली हेयर्स होना बिल्कुल सामान्य है. जब तक कि यह उनमें अचानक कोई बदलाव न आए. या बेली हेयर्स के आसापास रेडनेस या पैचेज जैसी चीजें न हो. अगर अचानक से टमी हेयर्स बढ़ने लगे हैं या इनकी डेंसिटी हैवी होने लगी है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है. हालांकि अगर सालों में इसकी वृद्धि धीरे-धीरे हो रही है, तो यह सामान्य है.
अनवांटेड हेयर्स के अलावा त्वचा भी निखर जाएगी, ऐसे करें आक के फूल यूज
बेली हेयर्स हटाएं कैसे?
आइए अब विषय पर बात करते हैं, जिसका आपलोगों को सबसे ज्यादा इंंतजार था. बेली हेयर्स हटाएं कैसे? बेली हेयर्स हटाने का कोई एक सही तरीका नहीं है. आप अपनी सुविधा, बजट, बॉडी सेंसिटिविटी, कंफर्ट और समय के हिसाब से बेली हेयर्स रिमूव कर सकते हैं. हालांकि सबसे ज्यादा सही इन बालों को यूं ही छोड़ देने को माना जाता है. अगर पेट के बाल आपको परेशान नहीं करते, तो उन्हें हटवाने की कोई जरूरत नहीं है.
1. ट्रिमिंग
टमी हेयर्स को पूरी तरह से हटाना नहीं चाहते, बस इसे थोड़ा कम दिखाना चाहते हैं, तो आप ट्रिमिंग आप्शन को चुन सकते हैं. इससे आपको स्किन पर न कोई जलन होगी और न ही इसका ग्रोथ बढ़ेगा. आप इसे जब चाहे घर बैठे कर सकते हैं.
2. शेविंग
शेविंग एक ट्रेडिशनल लेकिन सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. इसे आप अफॉर्डेबल दाम में जब चाहे तब कर सकते हैं. Stomach Hair को घर पर आसानी से शेव किया जा सकता है. हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं. जैसे कि शेविंग करने से बेली हेयर्स जल्दी उगने लगते हैं. अगर स्किन सेंसिटिव है, तो रेज़र बम्प्स हो सकते हैं. स्मूद शेविंग पाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद, शेविंग जेल का इस्तेमाल करें. शेविंग के बाद मॉइस्चराइज करना बिल्कुल भी न भूलें.
3. वैक्सिंग
वैक्सिंग जड़ से बालों को निकाल देता है, जिससे नए बाल आने में हफ्तेभर से ज्यादा का समय लग जाता है. 3-4 हफ्ते के लिए स्मूद बेली हेयर्स के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं. इससे नए बाल समय के साथ और स्मूद होते चले जाते हैं. थिक बेली हेयर्स के लिए यह तरीका सबसे उपयुक्त है.
4. लेजर हेयर रिमूवल
लेजर बालों के फॉलिकल्स में मौजूद पिगमेंट को टारगेट करके समय के साथ बालों के दोबारा उगने को कम करता है. इससे लंबे समय तक बेली हेयर्स वापस नहीं आते. काले बालों के लिए इसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इस सेशन के बाद बेली हेयर्स को कम देखभाल की जरूरत पड़ती है. हालांकि यह थोड़ा महंगा ट्रिटमेंट है.
सर्दियों में नहीं करते हैं बालों की देखभाल, तो इन गलतियों की वजह से सिर पर जम सकती है डैंड्रफ की परत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us