अनवांटेड हेयर्स के अलावा त्वचा भी निखर जाएगी, ऐसे करें आक के फूल यूज
भगवान शिव को प्रिय आक का फूल काफी पवित्र माना जाता है. इस फूल की खासियत यह है कि इसके पत्ते, फूल, बीज, और जड़ का इस्तेमाल आयुर्वेद से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.
अनवांटेड हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए आप आक के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
2/4
आक के फूलों में एंटी-एंजिग गुण मौजूद होने से वो आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने का काम करता है. आक के फूलों से बना फेसपैक चेहरे पर लगा सकती हैं.
3/4
त्वचा पर नजर आने वाले दाग-धब्बों के लिए आक के फूल बेस्ट है. इससे आपके फेस पर पिंपल्स दूर हो जाते है.
Advertisment
4/4
आक के फूल से सिर्फ आपके चेहरे की रौनक ही नहीं बल्कि आपका फेस हाइड्रेट भी रहता है.