/newsnation/media/media_files/2025/11/15/hair-care-tips-2025-11-15-13-47-10.jpg)
Hair Care Tips
Hair Care Tips:सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम होती है. ये न सिर्फ आपको शर्मिंदा कर सकती है बल्कि ये कई तरह की हेयरप्रॉब्लम की वजह बनती है. स्कैल्प पर जमे रूसी पर अगर ध्यान न दिया जाए तो ये फंगलइंफेक्शन में भी बदल सकती है. इस वजह से तेजी से हेयरफॉल भी होने लगता है. सर्दियों में अक्सर ये समस्या बढ़ जाती है लेकिन कुछ लोगों को ज्यादातर मौसम में डैंड्रफ की समस्या रहती है इसके पीछे की वजह डेलीरूटीन में की गई हेयरकेयर की गलतियां हो सकती हैं जिसे हम नजरअंदाज करते रहते हैं और इससे स्कैल्प रूखी और इचिंग वाली हो जाती है. डैंड्रफ और सिर की पपड़ीदार त्वचा से बचाव के लिए आपको इन गलतियों पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बालों की देखभाल से जुड़ी कौन सी गलतियांडैंड्रफ को बढ़ावा दे सकती हैं.
कौन सी गलतियां बढ़ा सकती है डैंड्रफ?
हीटिंगटूल का ज्यादा इस्तेमाल
अगर आप डेलीरूटीन में बालों को सुखाने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमाल करते हैं या हेयर स्टाइल करने के लिए ब्लो-ड्रायर करने की आदत है या फिर स्ट्रेटनर का यूज करते हैं तो इससे स्कैल्प का नेचुरलसीबम कम हो सकता है जिससे स्कैल्पड्राई हो जाती है और बालों में डैंड्रफ की परत जम जाती है.
स्टाइलिंगक्रिम का यूज
बालों को सेट करने के लिए अगर आप स्टाइलिंगक्रिम, जेल या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्कैल्प पर प्रोडक्ट का बिल्डअप होने लगता है और इस वजह से पसीना और गंदगी भी तेजी से चिपकते हैं. इससे आपके सिर में स्टिकीडैंड्रफ हो सकता है और इंफ्लामेशन होने की संभावना बढ़ जाती है.
फ्रेग्रेंसप्रोडक्ट्स
आपने मार्केट में कई ऐसे हेयरकेयरप्रोडक्ट देखे होंगे जो शाइनी, मजबूत हेयर का दावा करते हैं लेकिन इसमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्सफ्रेग्रेंस वाले होते हैं जो आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे न सिर्फ डैंड्रफ हो सकता है बल्कि बाल डैमेज भी हो सकते हैं.
हेयरवॉश से जुड़ी गलतियां
अगर आप बहुत ज्यादा बाल धोते हैं तो स्कैल्परुखी हो जाती है जिससे डैंड्रफ बढ़ती है. इसी तरह से अगर आप बालों को धोना स्किप कर देते हैं तो इससे पसीना, बैक्टीरिया, धूल, पॉल्यूशन के कण स्कैल्प पर जमा रहते हैं और ये भी डैंड्रफ की परत बना सकते हैं. गर्म पानी से भी बाल धोना स्किप करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दुनिया का वो अनोखा शहर जहां मरना और जन्म लेना है ‘मना’, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us