जब भी रिश्ते की शुरुआत होती है तो रिश्ता काफी प्यारा लगता है, लेकिन जब वह टूटता है तो वह काफी दर्द भरा होता है. हालांकि ब्रेकअप के बाद कई लड़के तो फिर भी मूव ऑन कर लेते हैं, लेकिन लड़कियां बहुत ही मुश्किल से मूव ऑन कर पाती है. वहीं कई लड़कियां तो अफने एक्स की अटेंशन पाने की कोशिश करती हैं. जिसके लिए वो तमाम तरह की पोस्ट करती हैं या फिर किसी ओर के साथ घूमती हैं जिससे उन्हें उनके एक्स का अटेंशन मिले. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है. आइए आपको बताते है.
इमोशनल
दरअसल, महिलाएं पुरुषों के मुताबिक ज्यादा इमोशनल होती हैं. ऐसे में रिश्ता टूटने के बाद भी वो उस रिश्ते में दोबारा जाना चाहती हैं. वह बार-बार अपने एक्स को कॉल करती हैं या फिर उनसे मिलने के बहाने ढूंढती है. ऐसा करके वो इमोशनली अच्छा फील करना चाहती हैं.
ईगो
कई बार एक्स ब्रेकअप के बाद जल्दी ही रिश्ते में आ जाते हैं और सोशल मीडिया पर खुद को खुश दिखाते हैं जिसे देखकर महिला को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. जिसके लिए वो भी अलग-अलग चीजें करके खुश दिखाती हैं. जिससे उन्हें ईगो सेटिस्फेक्शन होता है.
आदत
जब भी हम किसी के साथ रहते हैं तो हमें सामने वाले की आदत हो जाती है और वो आदत बार-बार महिलाओं को उनके एक्स की याद दिलाती है. जिसकी वजह से वो अपने एक्स को बुला नहीं पाती हैं. वह अपने एक्स से जुड़ी बातें, गाने और फोटोज देखने लगती हैं.
हॉर्मोन
महिला और पुरुष में अलग-अलग हॉर्मोन होते हैं. जिसकी वजह से महिला खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और बार-बार एक्स को याद करने लगती हैं और उनकी तरफ खींची चली जाती है. वहीं पुरुष इतनी जल्दी अपनी इच्छा किसी से जाहिर नहीं करते हैं. जिसकी वजह से अगर उन्हें एक्स की याद आ रही होगी तो वो नहीं बताएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के लिए कितना होना चाहिए पुरुष में स्पर्म काउंट, जानिए इसे बढ़ाने के उपाय
ये भी पढ़ें- दुनिया में आपकी शक्ल जैसे कितने लोग हैं? जानिए अपने 'डबल रोल' के बारे में
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.