दुनिया में आपकी शक्ल जैसे कितने लोग हैं? जानिए अपने 'डबल रोल' के बारे में

अक्सर आपने फिल्मों में या फिर बचपन में सुना होगा कि आपकी शक्ल जैसे दुनिया में 7 लोग होते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आपकी शक्ल जैसे कितने लोग हैं.

अक्सर आपने फिल्मों में या फिर बचपन में सुना होगा कि आपकी शक्ल जैसे दुनिया में 7 लोग होते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आपकी शक्ल जैसे कितने लोग हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
double role

double role Photograph: (Freepik)

सीता-गीता, जुडवां, चालबाज, डुप्लिकेट जैसी फिल्में तो आपने खूब देखी होंगी. जिसमें डबल रोल था, लेकिन असल दुनिया में यह संभव है या नहीं. वहीं आप जब भी किसी से पूछेंगे कि हमारी शक्ल के दुनिया में कितने लोग हैं तो उनका जवाब आएगा 7 लोग.वहीं कई बार हमें अपने आसपास मिलती-जुलती शक्ल के लोग दिख भी जाते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

क्या कहता है विज्ञान

दुनिया में एक चेहरे के जितने इंसान होते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल अंजान होते हैं. इनको  हैट्रोपैटर्नल सुपरफेक्यूंडेशन कहा जाता है. वहीं विज्ञान के मुताबिक, एक शक्ल के दो लोग कभी नहीं हो सकते हैं. वहीं उनमें फर्क साफ नजर आता है. हमशक्ल को देखने के लिए आंख, कान, नाक व बालों की बनावट जैसे आठ गुण मिलाए जाते हैं. अगर सब कुछ मैच हो रहा होता है तो उसे जुड़वां कहते हैं. 

हमशक्ल मिलना इत्तेफाक

वहीं हमशक्ल का मिलना सिर्फ इत्तेफाक हो सकता है, लेकिन इसके पीछे कोई साइंस नहीं है. क्योंकि हर इंसान की बनावट जीन के आधार पर होती है और वो इंसान में अलग-अलग होते हैं. इसलिए आपको हमशक्ल नहीं मिल सकते हैं. 

जहन में बस जाते हैं चेहरे

कुछ लोगों के हमशक्ल मिलने की उम्मीदें अक्सर रहती हैं.खासतौर से ऐसा औसत रंग-रूप वाले लोगों के साथ ज्यादा होता है. फिर हमको कुछ चेहरे दिखाई देते हैं और वे हमारे जहन में बस जाते हैं. ऐसी ही तस्वीरें देखने पर हम समझते हैं कि हमने हमशक्लों को देखा है. हालांकि आज के डिजिटल दौर में जितनी तेजी से लोगों की फोटोज वायरल होती हैं, पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में हमशक्ल भी नजर आने लगेंगे. फिलहाल तो हमशक्लों का ख्याल सिर्फ फैंटेसी के लिए छोड़ देना उचित होगा.

ये भी पढे़ं आपका नमक भी तो नहीं है 'साइलेंट किलर'? हर साल हो रही लाखों लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- आपकी रोज की ये छोटी-छोटी आदतें न्योता दे रही हैं कैंसर को, तुरंत करें सुधार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

double role Does Doppelganger Exist Different People Look Like Same doppelganger lifestyle News In Hindi
Advertisment