Kiss Can Cause Disease: वैसे तो प्यार करने के कई तरीके हैं आपने देखा होगा पार्टनर प्यार को जाहिर करने के लिए किस का सहारा लेते हैं. इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होता है. एक दूसरे को किस करने से इमोशनली जुड़ाव होता है, प्यार बढ़ता है इसके अलावा किस करने के कई फायदे भी होते हैं. लेकिन सच तो यह है कि किस करने से कई बीमारियां भी हो सकती हैं किस करने से यौन संचारित रोग हो सकते हैं. आइए जानते हैं किस करने से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से...
किस करने से हो सकती हैं ये बीमारियां-
सिफलिस
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक किस करने से आप सिफलिस के शिकार हो सकते हैं. सिफलिस बैक्टीरियल इंफेक्शन है. यह ओरल सेक्स के जरिए फैलता है. सिफलिस इंफेक्शन से मुंह में घाव हो जाता है और किस करने से बैक्टीरिया एक से दूसरे के मुंह में चाले जाते हैं. इस इंफेक्शन को कंट्रोल करने के लिए आप एंटीबायोटिक की मदद ले सकते हैं. सिफलिस में बुखार, गले में दर्द, खराश, लिम्फ नोड में सूजन जैसी परेशानी भी हो सकती है.
इंफ्लुएंजा
किस करने से इंफ्लुएंजा की समस्या भी हो सकती है, इसमें सांस से संबंधित बीमारी या फ्लू की समस्या हो सकती है. इसमें मांसपेशियों में दर्द, गले में इंफेक्शन, और बुखार जैसे पहचान दिखाई देते हैं.
हर्पीस
किस करने से हर्पीस की समस्या भी हो सकती है. हर्पीस वायरस दो प्रकार के होते हैं. एचएसवी 1 और एचएसवी2. हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक HSV 1 वायरस किस के जरिए आसानी से फैल सकता है. मुंह में लाल या सफेद रंग के छाले इसके सबसे प्रमुख लक्षण माने जाते हैं.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
मसूढ़ों में परेशानी
अगर आपके पार्टनर को मसूढ़ों औऱ दांतों में समस्या है तो किस करने से आपको भी ये दिक्कत हो सकती है. जब किस करते हैं, तो लार के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाए तो मसूढ़ों में सूजन की समस्या हो सकती है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)